Video Of Making Sindhi Style Ghevar Went Viral On Internet, Know What Is Special In It



Video Of Making Sindhi Style Ghevar Went Viral On Internet, Know What Is Special In It

फिर वेंडर अपनी पांचों उंगलियां बैटर में डुबोता है और बाहर निकालता है, जिससे कई तार बन जाते हैं. वह इन तारों को उन सांचों के अंदर डालता है, और इस तरह की कई परत बनाता है. आखिर में जलेबी जैसी एक बड़ी डिस्क बन जाती है. वेंडर इस तरह से सभी सांचों में घेवर को डालता है और जब घेवर अच्छी तरह से फ्राई हो जाता है तो उन्हें बाहर निकाल लेता है. वीडियो के आखिर में वो मिठाई को चीनी की चाशनी में डुबोते हैं और फिर उसके ऊपर कटे हुए बादाम और काजू डालते हैं. क्लिप को “घेवर बनाने की कला” टेक्स्ट के साथ शेयर किया गया, जबकि कैप्शन में लिखा था “कभी कोशिश की?”

इस डिश को बनाने के इस तरीकों को देखकर कई लोग एक्साइटेड हो गए. तो वहीं कई लोग इसमें फूड कलर शामिल करने से नाखुश नजर आए. एक यूजर ने सवाल किया, “फूड कलर का इस्तेमाल क्यों करें…यह शरीर के लिए हानिकारक है.”

ये भी पढ़ें: डॉली चायवाला ने गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पिलाई अपनी स्पेशल चाय, यहां देखें वीडियो

दूसरे ने कहा, “बहुत ज़्यादा फूड कलर.”

एक ने कमेंट किया, “बहुत खतरनाक फूड कलर.”

एक शख्स ने कहा, “बहुत ज्यादा आर्टिफिशियल कलर…”

खाने के रंग से होने वाली बीमारियों पर बात करते हुए एक यूजर ने लिखा, “कलर से कैंसर होता है.”

कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि वे अपने खाना पकाने में सफाई भी रख सकते हैं. जैसा कि एक यूजर ने लिखा, “हाथों के बजाय ढक्कन में छेद वाली बोतल का उपयोग करें.”

क्या आपने कभी सिंधी स्टाइल का घेवर, जिसे घीयार कहा जाता है, खाया है? 

Arvind Kejriwal के Tihar में आम खाने का विवाद, जानिए क्या Mango बढ़ाता है Sugar | Sawaal India Ka

 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)





Source link

x