VIDEO: Rahul Gandhis Rapid Fire With Mallikarjun Kharge And Siddaramaiah – VIDEO : हमेशा सफेद टी-शर्ट ही क्यों पहनते हैं? राहुल गांधी ने बताया कारण
कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) का इंटरव्यू करने वाले की भूमिका निभाई. यह “लाइट रैपिड फायर” इन तीन नेताओं के बीच एक वीडियो चैट का हिस्सा था.
राहुल गांधी ने पूछा कि कैंपेन के दौरान क्या अच्छा लगता है और क्या खराब? इस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- “नहीं खराब क्या, अच्छा ही लगता है क्योंकि हम यह सब देश के लिए कर रहे हैं. जो देश को खराब कर रहा है, हम उसे रोकने के लिए काम करते हैं. हमें एक आनंद मिलता है कि हम कम से कम हम देश के लिए कुछ अच्छा कर रहे हैं.”
कार में सिद्धारमैया की ओर मुड़ते हुए उन्होंने “लाइट रैपिड फायर” जारी रखा. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता से पूछा कि वह क्या चुनेंगे, सत्ता या विचारधारा?
सिद्धारमैया ने कहा- विचारधारा, ऐसा इसलिए है क्योंकि विचारधारा हमेशा महत्वपूर्ण होती है. आपको पार्टी की विचारधारा और पार्टी के कार्यक्रमों को लोगों के सामने रखना होगा. और यदि आप सत्ता में हैं, तो आपको लोगों को हमारी उपलब्धियों के बारे में बताना होगा. तभी लोग निश्चित रूप से हमारे रुख को सराहेंगे और हमें आशीर्वाद देंगे.”
इस बीच कार में आगे की सीट पर बैठे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे कहते हैं- “सत्ता तो आती है और जाती है, लेकिन विचारधारा को कायम रखना बड़ी बात है. इसके लिए हमारे नेताओं ने कुर्बानी दी है.”
सन 2004 में चुनावी राजनीति में प्रवेश करने वाले राहुल गांधी से पूछा गया कि चुनाव प्रचार के बारे में सबसे अच्छी बात क्या है? उन्होंने कहा- “देखिए मेरे लिए यह अभियान लगभग 70 दिनों से चल रहा है. भारत जोड़ो यात्रा कोई अभियान नहीं था लेकिन काम करने के मामले में यह इससे भी कठिन था.. बिना रुके. इसलिए मैं काफी समय से चल रहा हूं. आप जानते हैं कि यह अजीब बात है, मुझे भाषण काफी पसंद हैं. यह सोचने पर मजबूर करता है कि देश को क्या चाहिए.”
कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटें हैं और राज्य में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. 14 सीटों के लिए मतदान 26 अप्रैल को हो चुका है और बाकी 14 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 में से 25 सीटें जीती थीं. कांग्रेस और जेडीएस, जो कि तब राज्य में गठबंधन सहयोगी थे, केवल एक-एक सीट ही जीत सके थे.
इस बार बीजेपी और जेडीएस का गठबंधन है. बीजेपी 25 सीटों पर, जबकि जेडीएस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है.