श्योपुर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट जहां उपचुनाव के लिए बीजेपी से प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा के बीच सीधा मुकाबला है. 2024 के पहले तक रामनिवास रावत का नाम मध्य प्रदेश से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में लिया जाता था.
कांग्रेस से भाजपा में गए रामनिवास ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते हैं. विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. उन्होंने अपना पहला चुनाव 1990 में जीता था. हालांकि, कांग्रेस से नाराज होकर वह 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसी के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. उन्होंने 2023 में बीजेपी के बाबूलाल मेवरा को हराया था.
भाजपा से कांग्रेस में गए मुकेश वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा से कांग्रेस में आए 42 साल के मुकेश मल्होत्रा को रामनिवास रावत के समाने उतारा है. मुकेश को जमीनी नेता माना जाता है. बीजेपी सरकार ने वह सहरिया विकास प्राधिकरण से अध्यक्ष भी रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान वह कांग्रेस में शामिल हो गए. 2023 के चुनाव में भी वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे. तब उन्हें 45 हजार वोट मिले थे.