villagers-buycotted-a-family-in-all-respect-for-land-dispute – News18 हिंदी


राजनांदगांव. जिले के दीवानझिटीया गांव में जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों द्वारा हुक्का-पानी बंद करने का मामला सामने आया है. शिवकुमार यदु के परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया गया है. ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर उचित न्याय दिलाने की मांग के साथ शिकायत की है. हुक्का-पानी बंद किए जाने से गांव में सामान मिलने के साथ ही अन्य कामों में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

जबरदस्ती रास्ते की मांग कर रहे गांव वाले 
हुक्का-पानी बंद करने के संबंध में शिवकुमार यदु ने बताया कि गांव में खेती-किसानी के लायक उसकी छोटी सी  जमीन है. पारिवारिक बंटवारे में मिली इस जमीन पर कोई रास्ता नहीं होने के बावजूद गांव के लोग जबरदस्ती रास्ता होने की बात कह रहे हैं. वह रास्ता बगल में है, बगल से जाना पड़ता है लेकिन ग्रामीणों द्वारा मेरे ऊपर दबाव डालकर रास्ता दिए जाने की बात कही जा रही है.

अर्थदंड के साथ सामूहिक बहिष्कार 
मेरे द्वारा रास्ता नहीं दिए जाने की बात कहने पर 5000 रुपये के अर्थदंड के साथ सामूहिक रूप से गांव में  बहिष्कार किया गया है. गांव वालों मेरे नाम पर मौजूद 40 डिसमिल जमीन को छोड़ने के लिए कह रहे हैं. मैं शासन-प्रशासन से यह चाहता हूं कि मुझे उचित न्याय दिलाया जाए.

जीवनयापन में हो रही कठिनाई
अर्थ दंड लगाने के 3 महीने बाद भी मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है, हमसे बात करने पर 5000 जुर्माना रखा गया है. मुझे जीवनयापन करने में कठिनाई हो रही है. मेरे यहां खेती समेत किसी भी काम के लिए लोग नहीं आ रहे हैं. दूध-पानी सब बंद कर दिया गया है. मेरा पूरा परिवार परेशान है, मामले के निराकरण  के लिए एसपी ऑफिस में आवेदन दिया गया है.

Tags: Caste System, Chhattisgarh news, Local18, Rajnandgaon news



Source link

x