Viral : Woman Complains About Costly Packaging Charges On Zomato


जोमैटो पर वसूला खाने जितना ही पैकेजिंग चार्ज, महिला ने की शिकायत, फूड डिलीवरी ऐप ने दिया हैरान करने वाला जवाब

ऑनलाइन फूड ऑर्डन करने पर महिला को देना पड़ा चार्ज, वायरस हो रहा बिल.

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने से हमारी लाइफ काफी इजी हो गई है, क्योंकि हमें बाहर जाने की झंझट से छुटकारा मिल गया और घर बैठे हम अपने फेवरेट रेस्टोरेंट से अपना खाना मंगवा सकते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हम खाना ऑर्डर करते हैं, तो खाने के चार्ज के साथ कुछ एक्स्ट्रा पैसे भी हमें चुकाने पड़ते हैं. कुछ इसी तरह से एक ट्विटर यूजर से पैकेजिंग के नाम पर खाने के बराबर ही पैसे ले लिए गए. उसके बाद सोशल मीडिया पर उसने जोमैटो के बिल को शेयर करके इस पर सवाल भी उठाया है.

यह भी पढ़ें

दूधी थेपला पैक करने के लिए दिया ₹60 एक्स्ट्रा

ट्विटर पर Khushboo Thakkar नाम से बने पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें जोमैटो का एक बिल नजर आ रहा है. इस बिल में इस महिला ने दूधी थेपला आर्डर किया, जिसका रेट ₹60 है. उसने इसकी तीन क्वांटिटी ऑर्डर की यानी की ₹180, लेकिन इस दूधी थेपला को पैक करने के लिए कंटेनर का चार्ज ₹60 वसूल कर लिया गया.

उसके बाद इस महिला ने इस बिल की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर कंप्लेंट की और लिखा कि कंटेनर चार्ज आइटम के बराबर है, जिसे मैंने आर्डर किया है. कंटेनर चार्ज के लिए ₹60 दिए गए, सच में .

यूजर्स बोले पहले ही देख लेती मैडम

सोशल मीडिया पर इस महिला के बिल का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और कई यूजर्स भी इस तरह से एक्स्ट्रा चार्जेस लेने से परेशान नजर आए.

एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह एक्स्ट्रा चार्ज हमें चिड़चिड़ा बना देती है, तो एक यूजर ने लिखा कि इसे ऑर्डर करने से पहले टोटल चेक कर लेना चाहिए था.

फूड डिलीवरी ऐप ने दिया महिला को जवाब

सोशल मीडिया पर जोमैटो के बिल की तस्वीर शेयर करने के बाद फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने भी महंगी पैकेजिंग शुल्क के बारे में इस महिला को जवाब दिया और कहा कि आमतौर पर इस तरह का चार्ज रेस्टोरेंट लगाता है और डिलीवरी ऐप का इसमें कोई हाथ नहीं होता है.

How can I improve my bone health? | Dr. Ishwar Bohra | हड्डियों को लोहे जैसा बनाएंगे ये टिप्स

Featured Video Of The Day

वंदे भारत में बिना टिकट सफर कर रहे शख्स ने जलाई सिगरेट, फिर हुआ ऐसा





Source link

x