Virat Kohli assets exceed thousand crores know how much Virat takes for an ad shoot and instagram post | कोहली की संपत्ति हजार करोड़ के पार, जानें एक एड का कितना लेते हैं विराट


Virat Kohli- India TV Hindi

Image Source : GETTY
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के टॉप अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी कुल संपत्ति अब 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। विराट कोहली एक एड करने के लिए करोड़ों रुपये लेते हैं। विराट की संपत्ति अब इतनी ज्यादा हो गई है कि वह अब सबसे अमीर भारतीय हस्तियों में से एक बन गए हैं। बड़ी से बड़ी कंपनी विराट को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती हैं। स्टॉक ग्रो के अनुसार, कोहली की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ रुपए हो गई है। इसमें बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया पोस्ट शामिल हैं।

मैच खेलने के इतने पैसे लेते हैं विराट

स्टॉक ग्रो की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। कहा जाता है कि कोहली अपने टीम इंडिया अनुबंध से सालाना 7 करोड़ रुपये कमाते हैं और प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये प्राप्त करते हैं। वह टी-20 लीग (आईपीएल) से सालाना 15 करोड़ रुपए कमाते हैं। कोहली ने स्टार्टअप्स में निवेश किया है, जिसमें ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल, स्पोर्ट्स कॉन्वो, डिजिट आदि शामिल हैं।

एक पोस्ट का इतना लेते हैं विराट

कोहली के ब्रांड एंडोर्समेंट 18 से अधिक हैं जिनमें वीवो, मिंत्रा, ब्लू स्टार, वोलिनी, लक्सर, एचएसबीसी, उबर, एमआरएफ, टिसॉट, सिंथॉल जैसी कंपनी शामिल हैं और उन्हें प्रति विज्ञापन शूट के लिए 7.50 से 10 करोड़ रुपये मिलते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट से कोहली को कुल 175 करोड़ रुपये मिलते हैं। सोशल मीडिया पर कोहली प्रति पोस्ट चार्ज करते हैं। कोहली इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ और 2.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

उनके पास लक्जरी वियर, एक रेस्तरां और वन8 जैसे ब्रांड भी हैं। उनके पास दो घर हैं, एक मुंबई में जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपये है और दूसरा गुरुग्राम में जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है। उनके पास 31 करोड़ रुपये की लग्जरी कारें भी हैं। कोहली एक फुटबॉल क्लब, एक टेनिस टीम और एक रेसलिंग टीम के भी मालिक हैं। विराट इन चीजों से भी कमाते हैं। विराट आने वाले समय में भारत के सबसे अमीर खिलाड़ी बन सकते हैं। इस वक्त सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी उनसे आगे हैं।

Latest Cricket News





Source link

x