Virat Kohli becomes the first Indian to score 50 plus scores 100 times in T20 cricket | RCB vs PBKS: होली पर कोहली-कोहली! T20 क्रिकेट में बना दिया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

[ad_1]

Virat Kohli- India TV Hindi

Image Source : AP
होली पर कोहली-कोहली! बना दिया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Virat Kohli: आज देश भर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं, आईपीएल में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला हो रहा है। ये आईपीएल के इतिहास में पहला मौका है जब होली के दिन आईपीएल मैच खेला जा रहा है। इस खास मौके पर विराट कोहली के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। 

विराट ने T20 क्रिकेट में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

विराट कोहली के बल्ले से पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शानदार अर्धशतक देखने को मिला है। उन्होंने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है। ये टी20 क्रिकेट में विराट का 100वां 50+ स्कोर है। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में 100 5o+ रनों का पारियां खेलने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, विराट कोहली ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। विराट से पहले ये कारनामा क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर कर चुके हैं। 

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50+ रन 

क्रिस गेल – 110 बार

डेविड वॉर्नर – 109 बार 
विराट कोहली – 100 बार 
बाबर आजम – 98 बार 

डेविड वॉर्नर का ये रिकॉर्ड भी तोड़ा 

विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 चौके लगाते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया है। डेविड वॉर्नर 649 चौकों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। लेकिन अब विराट कोहली 650+ चौकों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, शिखर धवन 759 चौकों के साथ पहले नंबर पर हैं। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी 

शिखर धवन- 759 चौके
विराट कोहली- 650+ चौके
डेविड वॉर्नर- 649 चौके
रोहित शर्मा- 561 चौके
सुरेश रैना- 506 चौके

ये भी पढ़ें

rcb vs PBKS: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ ये महारिकॉर्ड, भारत के सभी खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

BCCI के एक ऐलान ने CSK फैंस को दी सबसे बड़ी खुशखबरी, 12 साल बाद लिया गया ये फैसला

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

x