Virat Kohli made big records australia cricket team WTC Final 2023 sachin tendulkar ICC Knockouts। कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज; जानिए पहला कौन
Virat Kohli WTC Final IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को WTC 2023 का फाइनल जीतने के लिए 444 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने अभी तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। इस मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। कोहली ने इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आइए जानते हैं, इनके बारे में।
Table of Contents
कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 फाइनल में विराट कोहली ने पहली पारी में 14 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में वह अभी 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस तरह से वह मैच में कुल 58 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं। कोहली ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 93 मैचों में 5003 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
सचिन तेंदुलकर- 6707 रन
विराट कोहली- 5003 रन
ब्रायन लारा- 4714 रन
डेसमंड हेन्स- 4495 रन
विवियन रिचर्ड्स- 4453 रन
कोहली ने किया कमाल
विराट कोहली भारत के लिए आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। विराट के ICC नॉकआउट मैचों में 660 रन हो गए हैं। वहीं, सचिन ने आईसीसी नॉक आउट मैचों में 657 रन बनाए हैं।
भारत के लिए ICC नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
विराट कोहली- 660 रन
सचिन तेंदुलकर- 657 रन
रोहित शर्मा- 620 रन
सौरव गांगुली- 514 रन
युवराज सिंह- 458 रन
महेंद्र सिंह धोनी- 309 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे किए 2000 रन
विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में सिर्फ 21 बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 2037 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
सचिन तेंदुलकर- 3630 रन
वीवीएस लक्ष्मण- 2434 रन
राहुल द्रविड़- 2143 रन
चेतेश्वर पुजारा- 2074 रन
विराट कोहली- 2037 रन