Virat Kohli need 6 runs to complete 12000 t20 runs IPL 2024 csk vs rcb match | IPL 2024: इतिहास रचने के करीब विराट कोहली, ऐसा करने वाले बनेंगे भारत के पहले खिलाड़ी


Virat Kohli- India TV Hindi

Image Source : IPL
इतिहास रचने के करीब विराट कोहली

Virat Kohli IPL 2024: क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की शुरुआत आज से होने जा रही है। लीग के 17वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के चेपॉक के मैदान पर खेला जाना है। ये मैच आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए काफी अहम रहने वाला है। इस मैच में वह टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। 

इतिहास रचने से सिर्फ 6 रन दूर विराट


 

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने के बेहद करीब खड़े हैं। उन्होने टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 6 रनों की जरूरत है। अगर वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में 6 रन बना लेते हैं तो टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली अब तक टी20 क्रिकेट (इंटरनेशनल+घरेलू टी20+फ्रेंचाइजी लीग) में 11994 रन बना चुके हैं। वहीं, 12000 रन का आंकड़ा अभी तक सिर्फ 5 बल्लेबाज ही छू सके हैं। 

इस खास लिस्ट में होंगे शामिल 

टी20 क्रिकेट में अभी तक क्रिस गेल, शोएब मलिक, एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर और कीरोन पोलार्ड ने 12000 रन बनाए हैं। क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 14,562 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में 13360 रन बनाए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने अब तक 12900 रन बनाए हैं। दूसरी ओर एलेक्स हेल्स 12319 और डेविड वॉर्नर 12065 रन बना चुके हैं। 

आईपीएल में विराट कोहली के आंकड़े

विराट कोहली के आंकड़े आईपीएल में काफी शानदार हैं। वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 237 आईपीएल मैचों में 37.25 की औसत से 7263 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले सीजन उन्होंने 53.25 की औसत से 639 रन बनाए थे। 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 DC Playing XI : ऋषभ पंत के आने से मजबूत होगी टीम, कौन होगा इम्पैक्ट प्लेयर?

IPL 2024: पंजाब किंग्स के सामने होगी दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती, जानें कैसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

x