Virat Kohli records batting at number 4 in One Day ODI World Cup 2023 | विराट कोहली क्यों नहीं करते नंबर 4 पर बल्लेबाजी? रिकॉर्ड देख उड़ जाएंगे आपके भी होश
भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारियां कर रही है, लेकिन टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाज की समस्या काफी ज्यादा बड़ी नजर आ रही है। इस वक्त टीम इंडिया के पास नंबर 4 पर बल्लेबाज के रूप में कोई खास विकल्प मौजूद नहीं है। टीम इंडिया ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक इस नंबर पर कई बल्लेबाजों को ट्राई किया है, लेकिन वो बात नहीं बन सकी है। हालांकि श्रेयस अय्यर ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए कुछ हद तक इंप्रस किया, लेकिन वह इस वक्त इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से इस नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा।
नंबर 4 की समस्या सबसे बड़ी
वनडे वर्ल्ड कप से पहले जैसा कि आपको पहले बताया नंबर 4 पर बल्लेबाजी की समस्या टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा बड़ी है। पिछले दिनों टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा था कि युवराज सिंह के बाद इस नंबर पर टीम इंडिया के लिए कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 4 नंबर पर वनडे में बल्लेबाजी कर चुके हैं और उनके रिकॉर्ड भी काफी कमाल के हैं।
विराट कोहली ने भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बनाए हैं। इस नंबर पर उनका प्रदर्शन भी काफी कमाल का रहा है। उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में 39 मैचों में 55.21 की औसत से 1767 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम सात शतक और आठ अर्धशतक भी हैं, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया के लिए इस नंबर पर विराट कोहली अब बल्लेबाजी क्यों नहीं करते हैं।
नंबर 4 पर विराट क्यों नहीं?
विराट कोहली इस वक्त भारतीय टीम में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं और टीम इंडिया के लिए एतिहासिक पारियां खेली है, लेकिन सवाल ये भी है कि देश को नंबर 4 पर एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो टीम को एक संतुलन प्रदान कर सके। तो विराट कोहली इस नंबर पर बल्लेबाजी क्यों नहीं करते हैं। इसका जवाब यही है कि विराट कोहली तीन नंबर पर पूरी तरह से सेट हो चुके हैं और वह नंबर 4 पर अगर एक पल के लिए बल्लेबाजी करने के लिए आ भी जाए तो नंबर 3 का दरोमदार कौन संभालेगा। ऐसे में विराट और टीम मैनेजमेंट उन्हें तीन नंबर पर बल्लेबाजी ही करवाना चाहता है।
यह भी पढ़ें
Asia Cup 2023 से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज इंजर्ड !
टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल, लगातार दो शतक के बाद बड़ा झटका