Virat Kohli To Break Sachin Tendulkar Unbreakable 19 Years Old Record on Upcoming west indies ODI Series | टूटने वाला है सचिन तेंदुलकर का यह भयंकर रिकॉर्ड, विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर
भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो आज भी अटूट हैं। मास्टर ब्लास्टर ने साल 2012 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। लेकिन आज 11 साल बाद भी उनके एक से बढ़कर एक भयंकर आंकड़े रिकॉर्ड बुक में अनछुए हैं। पर विराट कोहली जिन्हें मॉडर्न मास्टर के नाम से जाना जाता है अब अपने करियर के इस दौर में पहुंच गए हैं, जहां से उनकी हर एक पारी एक नया कीर्तिमान बना सकती है या फिर पुराना कीर्तिमान ध्वस्त कर सकती है। उन्हीं में से एक सचिन तेंदुलकर का ऐसा रिकॉर्ड है जो आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया लेकिन विराट कोहली उसे तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं।
भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे का आगाज करेगी। सीरीज का आगाज दो टेस्ट मैचों से होगा और उसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के तीन मैच 27 जुलाई, 29 जुलाई और 1 अगस्त को होंगे। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली महान सचिन तेंदुलकर का ऐसा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो 19 साल से नहीं टूटा है। खास बात यह है कि ऐसा सचिन के अलावा दुनिया के सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने किया और यह तीनों दिग्गज सचिन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। पर अब विराट कोहली वो रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं।
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली आईपीएल के दौरान हंसी-मजाक करते हुए
Table of Contents
वेस्टइंडीज में इतिहास रचने की दहलीज पर विराट
आइए पहले जानते हैं कि वो रिकॉर्ड क्या है। दरअसल सचिन तेंदुलकर ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे वनडे मैच में अपने 13 हजार रन पूरे किए थे। उन्होंने 321 पारियों में ऐसा किया था और वह वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी थी। उनके बाद रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा ने भी ऐसा किया। सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में यह उपलब्धि दर्ज की थी लेकिन उनके बाद पोंटिंग, संगा और जयसूर्या ने इससे ज्यादा पारियां खेलकर13 हजार वनडे रन बनाए थे। पर अब विराट कोहली सचिन का वो रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर- 321 पारी
- रिकी पोंटिंग- 341 पारी
- कुमार संगकारा- 363 पारी
- सनथ जयसूर्या- 416 पारी
Virat Kohli
इतिहास रचने से 102 रन दूर विराट कोहली
अब अगर विराट कोहली की बात करें तो अभी तक उन्होंने 274 वनडे मैच खेलते हुए 265 पारियों में कुल 12898 रन बना लिए हैं। आगामी वेस्टइंडीज सीरीज में वह तीन वनडे खेलेंगे। उसके बाद एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप। यानी वह इतना आगे हैं कि अगर पूरे साल वह फ्लॉप भी रहे तो यह रिकॉर्ड आसानी से तोड़ देंगे। लेकिन उनका जो हालिया फॉर्म आईपीएल और व्हाइट बॉल इंटरनेशनल क्रिकेट में रहा है उसे देखते हुए लगता है कि वेस्टइंडीज सीरीज में ही मॉडर्न मास्टर मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। वह ऐसा करने से मात्र 102 रन दूर हैं और उन्होंने सचिन से अभी 55 पारियां कम खेली हैं।