Vitamin B12 Ki Kami Se Kya Hota Hai Vitamin B12 Deficiency Symptoms
विटामिन बी12 की कमी तब होती है जब शरीर को इसकी पर्याप्त मात्रा नहीं मिल पाती है. यह डाइट में विटामिन बी12 के अपर्याप्त सेवन या भोजन से पोषक तत्वों को अवशोषित करने में शरीर की अक्षमता के कारण हो सकता है. विटामिन बी 12 की कमी से कई तरह के लक्षण हो सकते हैं. यहां हम विटामिन बी12 की कमी के कुछ सामान्य लक्षणों के बारे में बता रहे हैं.
Table of Contents
विटामिन बी 12 की कमी से महसूस होने वाले लक्षण | Symptoms of Vitamin B12 Deficiency
1. थकान और कमजोरी
विटामिन बी 12 की कमी के सबसे आम लक्षणों में से एक थकान और कमजोरी है. आप कम नींद लेने या कम से कम फिजिकल एक्टिविटी करने के बाद भी थकान महसूस कर सकते हैं.
2. पीली त्वचा
बी12 की कमी से रेड ब्लड सेल्स बनना धीमा हो सकता है और इससे एनीमिया हो सकता है. इसकी वजह से कुछ मामलों में त्वचा बहुत पीली हो सकती है.
3. कॉग्नेटिव हेल्थ को नुकसान
कॉग्नेटिव हेल्थ या ब्रेन फॉग बी12 की कमी का एक और आम लक्षण है. अगर आपके शरीर में विटामिन12 की कोई कमी है तो आपकी ध्यान केंद्रित करने की क्षमता और आपकी याददाश्त प्रभावित हो सकती है.
4. मुंह के छाले
विटामिन बी 12 की कमी के शुरुआती लक्षणों में से एक मुंह के छाले हैं, जिन्हें नासूर घावों के रूप में भी जाना जाता है. ये घाव दर्दनाक हो सकते हैं और खाने या पीने में मुश्किल कर सकते हैं.
5. झुनझुनी सनसनी
विटामिन बी 12 नसों को हेल्दी रखने में एक भूमिका निभाता है और इसकी कमी से हाथों और पैरों में झुनझुनी हो सकती है. यह चुभन और सुई या जलन की तरह महसूस हो सकती है.
6. चलने में कठिनाई
बी12 की कमी से उन नसों को नुकसान हो सकता है जो लेग मसल्स को कंट्रोल करने के लिए जिम्मेदार होती हैं. इससे चलने में कठिनाई या संतुलन की समस्या हो सकती है.
7. सांस फूलना
विटामिन बी 12 की कमी से रेड ब्लड सेल्स में कमी हो सकती है और इससे सांस की तकलीफ हो सकती है. इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
8. कब्ज या दस्त
इसकी विटामिन की कमी से गट हेल्थ में बदलाव हो सकता है. इसकी वजह से कब्ज या दस्त की समस्या भी हो सकती है और पेट खराब होने की संभावना बढ़ जाती है.
9. भूख न लगना
विटामिन बी 12 की कमी से भूख कम लग सकती है. इससे बैलेंस और हेल्दी डाइट खाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
10. आंखों की रोशनी में बदलाव
विटामिन बी 12 की कमी से आंखों की रोशनी में बदलाव हो सकता है जैसे धुंधली आंखों की रोशनी और लाइट को लेकर सेंसिटिविटी हो सकती है.
11. मूड में बदलाव
विटामिन बी 12 की कमी से मूड में बदलाव जैसे अवसाद, चिंता और चिड़चिड़ापन हो सकता है. अगर आपका मूड अक्सर बिगड़ जाता है तो ये इस विटामिन की वजह से हो सकता है.
12. मांसपेशियों में कमजोरी
हेल्दी मसल्स टिश्यू बनाने के लिए बी 12 की जरूरत होती है. कमी से मांसपेशियों में कमजोरी या समय के साथ मसल्स डैमेज भी हो सकती है.
Vitamin D: जानें विटामिन डी के फायदे, सॉर्सेज और कितनी मात्रा में लें
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.