Vivek Agnihotri Wish To Make Mahabharat After Adipurusuh Failure The Vaccine Director Says | महाभारत बनाना चाहते हैं ‘कश्मीर फाइल्स’ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, बोले
Vivek Agnihotri Make Film On Mahabharat: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फेम फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ लेकर आने वाले हैं. इससे पहले अब उन्होंने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि वे अब महाभारत पर फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे हैं.
हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की डॉक्यू सीरीज ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है. इसके बाद अब डायरेक्टर ने कहा है कि वे भारतीय महाकाव्य महाभारत पर बेस्ड एक फिल्म का डायरेक्शन करना चाहते हैं और वे इस बारे में काफी सीरियस होकर सोच रहे हैं.
इतिहास की तरह बनाएंगे पौराणिक कथाओं पर फिल्में!
टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी अब तक की पूरी जिंदगी पढ़ने, रिसर्च करने, ऐनालाइज करने और अपनी जिंदगी को अपने भाषणों में शामिल करने में लगा दी है. उन्होंने कहा कि अगर अब उन्हें पौराणिक कथाओं पर फिल्में बनानी होगी, तो वे इसे इतिहास की तरह बनाएंगे.
‘महाभारत धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है’
विवेक ने कहा- ‘दूसरे लोग बॉक्स ऑफिस के लिए कुछ भी बना रहे हैं, लेकिन मैं इसे लोगों के लिए बनाने जा रहा हूं, दूसरे लोगों ने अर्जुन, भीम और बाकियों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के लिए बनाया है. जबकि मेरे लिए महाभारत धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है.’
28 सितंबर 2023 को रिलीज होगी ‘द वैक्सीन वॉर: ए ट्रू स्टोरी’
विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर: ए ट्रू स्टोरी’ के बारे में बात करें तो फिल्म इसी साल 28 सितंबर को रिलीज की जाएगी. अग्निहोत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुद इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ झलकियां दिखाते हुए कैप्शन में लिखा- ‘डेट अनाउंसमेंट: डियर फ्रेंड्स, आपकी फिल्म द वैक्सीन वॉर: ए ट्रू स्टोरी 28 सितंबर 2023 के शुभ दिन पर दुनिया भर में रिलीज होगी. कृपया हमें आशीर्वाद दें.’
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने कंगना रनौत पर कसा तंज, ‘शुक्र है अब उनके साथ फिल्म नहीं की वरना नेपोटिज्म पर रोज क्लास लगती’