वॉर्नर ने इस भारतीय डांसर के आगे हाथ जोड़ लिए, दूसरे राउंड में हत्थे से उखड़ गए ऑस्ट्रेलिया ओपनर
कोरोनाकालय में हुए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा मौज-मस्ती करने वाले क्रिकेटर का नाम लिया जाए, तो उनमें पक्के तौर पर कंगारू डेविड वॉर्नर (#DavidWarner) का नाम लिया जाएगा. वॉर्नर के इस काम में उनकी पत्नी ओर छोटी बेटियां भी पूरा-पूरा योगदान दे रही हैं. हालिया समय में शायद ही कोई ऐसा दिन गया हो, जब डेविड वॉर्नर ने पत्नी कैंडिस वॉर्नर के साथ डांस, एक्टिंग या कुछ और करते हुए कोई वीडयो न डाला हो. इन वीडियो में डेविड वॉर्नर (#DavidWarner) ने दिखाया है कि वह बॉलरों की धुनाई करना ही नहीं, जानते बल्कि उन्हें बॉलीवुड और टॉलीवुड की धुनों पर डांस करना भी बखूबी आता है. लेकिन अपने इंस्टाग्राम पर डाले अपने हालिया वीडियो में वॉर्नर (#DavidWarner) को एक ऐसा डांसर मिला, जिसके आगे उन्होंने हार मानते हुए हाथ जोड़कर एकदम सरेंडर कर दिया!
पहली बार में देखने पर यह डांसर दक्षिण भारत का दिखाई पड़ता है. दरअसल डेविड व़ॉर्नर ने डबल विंडो में काटते हुए डांसर का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. शुरुआत में डेविड वॉर्नर इस डांसर के स्टेप्स का बखूभी अनुसरण करते दिखाई पड़े, लेकिन दूसरे राउंड में इस भारतीय डांसर ने डांस की ऐसी जलेबी बनायी ने कि डेविड वॉर्नर ने ऐसे सरेंडर कर दिया कि मानो वह विकेट गंवाकर मैदान से लौट रहे हों.
वैसे इस मुकाबले में यह वॉर्नर का आउट होने जैसा ही रहा. बेहतरीन कोशिश वॉर्नर, वेलडन, लेकिन हमारी सलाह यह है कि आप इस मामले में भारतीय डांसरों से बिल्कुल भी मुकाबला न करें. कारण यह है कि यहां एक नहीं, बल्कि कई प्रभु देवा भरे पड़े हैं और आप इनके आगे बिल्कुल भी नहीं ठहर पाएंगे.
वॉर्नर ने साथ ही इंस्टा पर लिखा कि यह मेरे से कहीं ज्यादा बेहतर और तेज साबित हुआ. इतने बेहतरीन डांस को बरकरार रखो चैंपियन!! तो आप वॉर्नर से सही स्प्रिट भी सीख सकते हैं. पहले उन्होंने मुकाबला किया और पिछड़ने पर इस डांसर की जमकर तारीफ भी की. वैसे कोशिश करते रहिए वॉर्नर. अगर कोशिश करेंगे, तो आप यह दूसरा राउंड भी कवर कर लेंगे!! वो कहते हैं न कि कोशिश करने वाली की हार नहीं होती!!