Voting Will Be Held On 7th May On 11 Lok Sabha Seats Of Maharashtra, Eyes Of The Country Fixed On Baramati – महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीट पर सात मई को होगा मतदान, बारामती पर टिकी देश की निगाहें
जिन निर्वाचन क्षेत्रों में सात मई को मतदान होना है, उनमें बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले लोकसभा सीट शामिल हैं. चुनाव मैदान में जो दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, उनमें कोल्हापुर से कांग्रेस उम्मीदवार शाहू छत्रपति, सतारा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी उदयनराजे भोसले के साथ रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे शामिल हैं.
वहीं आम चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को महाराष्ट्र की 11 सीट पर मतदान होगा, जिनमें नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा सीट शामिल हैं. चौथे चरण के अंतर्गत 11 सीट पर होने वाले चुनाव में कुल 2.28 करोड़ मतदाता 298 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चौथे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में जालना से रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे और बीड से भाजपा की पंकजा मुंडे शामिल हैं.
आम चुनाव के पांचवें और राज्य में आखिरी दौर के चुनाव में 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जिनमें उत्तर महाराष्ट्र की धुले, डिंडोरी, नासिक और पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ- वेस्ट, मुंबई नॉर्थ-ईस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल और मुंबई साउथ लोकसभा सीट शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी, उनमें भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व वकील उज्ज्वल निकम और कांग्रेस की मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ शामिल हैं.