Vrishabh Rashi: वृषभ राशि के लोगों का आज बिजनेस में होगा लाभ, लव लाइफ में रहेगी खटपट
वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 30 दिसंबर को पौष कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन मूल नक्षत्र और वृद्धि योग का संयोग बन रहा है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसा संकेत कर रहे हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए थोड़ा खट्टा थोड़ा मीठा हो सकता है. आइये जानते हैं वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 30 दिसंबर का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहेगा. आज आप अपने बिजनेस से जुड़ा कोई नया फैसला ले सकते हैं. इन फैसलों से आपको जीवन में सफलता मिलेगी और आपके तरक्की के रास्ते भी खुलेंगे.आज आपको अचानक कहीं से धन लाभ हो सकता है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
उधार देने से बचें
आज का दिन आपको अपने घर परिवार में माता-पिता और पत्नी को भी समय देना पड़ेगा. आज आप पत्नी और बच्चों के साथ कहीं घूमने भी जा सकतें है. इससे आपके पुराने खटपट दूर होंगे और पारिवारिक जिंदगी भी सुखमय होगा. बस आज के लिए आप अपने किसी रिश्तेदार या जानने वालों को पैसा उधार न दें, नहीं तो आपके पैसे लंबे समय के लिए फंस सकतें है.
लव लाइफ में रखें सावधनी
वृषभ राशि वालों के लव लाइफ में आज थोड़ी खटपट हो सकती है. आज आपको अपने पार्टनर के साथ कम बातें करेंगे तो इससे विवाद होने की संभावना भी कम होगी और रिश्तों में टकराव से भी आप बच पाएंगे.
भगवान शिव को चढ़ाएं गंगाजल
आज आपका शुभ अंक 4 है. आज के दिन आप हल्के क्रीम रंग के कपड़े का प्रयोग करेंगे, तो आपके रुके काम पूरे होंगे. आज के दिन आप किसी जरूरतमंद को खाने की चींजे दान में दें और किसी शिव मंदिर में जाकर भगवान भोले को गंगा जल जरूर अर्पण करें.
Tags: Hindi news, Horoscope, Horoscope Today, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 05:43 IST