Vrishabh Rashi: वृषभ राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत, सुखमय रहेगा दिन, पार्टनर का मिलेगा पूरा सहयोग



HYP 4861166 cropped 18122024 185005 rashi122166641436016x9 wat 1 Vrishabh Rashi: वृषभ राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत, सुखमय रहेगा दिन, पार्टनर का मिलेगा पूरा सहयोग

वाराणसी: वैदिक ज्योतिषी गणना के अनुसार गुरुवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है. ग्रहों की स्थिति और नक्षत्रों का अद्भुत संयोग ऐसा संकेत दें रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस तिथि पर अश्लेषा नक्षत्र और वैधृति योग अद्भुत संयोग बन रहा है. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से कि गुरुवार का पूरा दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है.

वृषभ राशि वालों के लिए आज है अच्छा दिन

पंडित संजय उपाध्याय के अनुसार आज वृषभ राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा दिन है. आज उनके जीवन में तरक्की के नए रास्ते भी खुल सकते हैं.आज आप पूरे दिन ऊर्जा से भरे रहेंगे और आपको आपके कार्यक्षेत्र में भी अपने सहयोगियों और बॉस का साथ मिलेगा.

इसके अलावा यदि आप व्यवसायी हैं, तो आज आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इतना ही नहीं आपको जीवन में आज नए अवसर से धन लाभ के संकेत भी मिल रहे हैं. व्यवसायिक दृष्टि से भी आज का दिन आपके लिए बेहद शुभकारी और अच्छा रहने वाला है.

रुके काम होंगे पूरे

इसके साथ ही आपके पुराने रुके हुए काम भी आज पूरे हो सकते हैं. यदि आप किसी काम के लिए लगातार सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं, तो वैसे अटके हुए कामों को आज आप निपटा सकतें है. यह समय उस हिसाब से भी अनुकूल है.

लव लाइफ में रहेगी खुशहाली

आज आपका लव लाइफ भी काफी अच्छा रहेगा.आपके पार्टनर का आज पूरा सहयोग हर क्षेत्र में आपको मिलेगा. इसके साथ ही यदि आप विवाहित हैं, तो आज आप अपने जीवनसाथी के साथ समय बिता सकतें हैं और कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं. इससे आप दोनों के सम्बंध और मधुर होंगे. आज आपका शुभ अंक 5 है. यदि आप क्रीम या हल्के हरे रंग का प्रयोग करते हैं, तो इससे आपको और सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी.

Tags: Astrology, Hindi news, Horoscope, Horoscope Today, Local18, Religion 18, UP news, Varanasi news



Source link

x