VVIP नंबर का क्रेज: 8.10 लाख रुपये में बिका HP12-Q0008 नंबर!


शिमला. हिमाचल में गाड़ियों में वीआईपी नंबर लगवाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इस बात का पता इस बात से चलता है कि परिवहन विभाग ने 195 गाड़ियों के नंबर नीलाम किए और ये नंबर 1 करोड़ 4 लाख 70 हजार 500 रुपये में बिके हैं. सोलन जिले में एक व्यक्ति ने HP 12Q 0008 नंबर के लिए 8 लाख 10 हजार रुपये चुकाए. प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और परिवहन मुकेश अग्निहोत्री ने ये जानकारी दी.

ई-ऑक्शन प्रणाली के तहत लोग बोलियां लगाते हैं और नंबर प्राप्त करते हैं, लेकिन हाल ही में ऑनलाइन बोली में फर्जी बोली लगाने का मामला सामने आया था और इस मामले में परिवहन विभाग की गलती भी सामने आई थी. अब फर्जी बोली लगाने वालों पर परिवहन विभाग ने नकेल कस दी है. विभाग ने ई-ऑक्शन प्रणाली के नियमों में बदलाव किया है. अब नंबर के लिए बोली लगाने वाले को तय बोली की 30 फीसदी रकम सिक्योरिटी के रूप में जमा करनी होगी, अगर बोली जीतने के बाद वो व्यक्ति नंबर नहीं लेता है तो उसकी सिक्योरिटी जब्त हो जाएगी और ये राशि सरकार के खाते में चली जाएगी.

उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि नई प्रणाली के तहत बोली लगाने का इच्छुक व्यक्ति सोमवार से शनिवार तक परिवहन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकता है. डिप्टी सीएम ने बताया कि नई प्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी है और इससे राज्य सरकार की आय भी बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि HP 12Q 0008 नंबर 8 लाख 10 हजार रुपये में बिका है, जबकि HP 12Q 0009 नंबर 5 लाख 7 हजार 500 रुपये और HP-12Q-0005 4 लाख 5 हजार 500 रुपये में बिका है.

आपके शहर से (शिमला)

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश

विवाद के बाद बदली प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में कोटखाई आऱएलए के तहत बीते कुछ माह पहले वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन ऑक्शन किया गया था. इस दौरान एक वीआईपी नंबर के लिए पहले तीन बोलीदात्ताओं ने 1 करोड़ से अधिक रुपये की बोली लगाई. हालांकि, बाद में नंबर नहीं खरीदा. इससे परिवहन विभाग की खासी फजीहत हुई और बोली प्रक्रिया में कमियां उजागर हुई. अब सरकार ने बोली प्रक्रिया को बदला है औऱ फिर से ऑक्शन शुरू हुए हैं.

Tags: Himachal Government, Shimla News Today



Source link

x