Warm weather due to clear sky, city temperature crossed 32 degrees, know the condition of your district
Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:
CG Weather: रायपुर में ठंड का कोई बड़ा असर तो नहीं होगा. मगर अंबिकापुर, बलरामपुर में देर तक रहने वाली ठंड असर दिखा सकती है. पिछले चौबीस घंटे में रात का तापमान ज्यादा रहने की वजह से शहर में ठंडकता कम रही है.
मौसम
आसमान साफ होने की वजह से भले ही रात के तापमान में गिरावट नहीं हुई है. मगर दिन का पारा तेजी से ऊपर चढ़ने लगा है. धूप की वजह से दिन में गर्माहट महसूस हुई और शहर का तापमान 32 डिग्री तक पहुंच गया. सर्वाधिक तापमान बीजापुर का 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. अब दिन में ठंड नहीं पड़ेगी और धीरे-धीरे रात में भी इसकी अवधि सिमटती जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छाए बादल अब छंटने लगे हैं.
अगले चौबीस में घंटे में इसका कोई खास असर तो नहीं होगा. मगर शुक्रवार से न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट होगी. यह दौर 26 जनवरी रविवार तक जारी रहेगा. प्रदेश का न्यूनतम तापमान जो सात डिग्री तक पहुंच चुका है. उसमें तीन से चार डिग्री तक गिरावट होगी. रायपुर में ठंड का कोई बड़ा असर तो नहीं होगा. मगर अंबिकापुर, बलरामपुर में देर तक रहने वाली ठंड असर दिखा सकती है. पिछले चौबीस घंटे में रात का तापमान ज्यादा रहने की वजह से शहर में ठंडकता कम रही है. सुबह धूप तेज रही और अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक होने की वजह से गर्मी का अहसास होता रहा.
न्यूनतम तापमान 7 डिग्री
मौसम विभाग ने बीते चौबीस घंटे में सूरजपुर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री, बलरामपुर रामानुजगंज का 28.7 डिग्री, कोरिया का 29 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 29.2 डिग्री, मुंगेली का 29.6 डिग्री, बिलासपुर का 31.7 डिग्री, रायपुर का 32.4 डिग्री, दुर्ग का 32.2 डिग्री, राजनांदगांव का 32.5 डिग्री, बालोद का 32.2 डिग्री, कांकेर का 32.6 डिग्री, नारायणपुर का 26.8 डिग्री, बस्तर का 33.8 डिग्री, बीजापुर का 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
Raipur,Chhattisgarh
January 23, 2025, 08:58 IST