Watch How To Make Ice Cream Chocolate Sauce On The Samosa Video Viral – शख्स ने समोसे के ऊपर डाल दी आइसक्रीम और चॉकलेट सॉस, डिश को देख बोले लोग
खाने पीने के शौकीन यानी फूडीज फूड आइटम्स के साथ लगातार कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. कभी गुलाब जामुन के साथ कोई आइसक्रीम परोसता है, तो कोई मैगी का डोसा बनाकर सर्व करता है. एक ऐसे ही अजीबोगरीब डिश का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान है. आपने पहले समोसा तो कई बार खाया होगा, लेकिन समोसे के ऊपर आइसक्रीम डालकर शायद पहले न खाया हो. वीडियो में शख्स समोसे के ऊपर आइसक्रीम और चॉकलेट सिरप भी डाल देता है. सोशल मीडिया पर इसे देख लोग मुंह सिकोड़ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
इंस्टाग्राम पर oodie_tshr नाम के अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में एक शख्स समोसे को बीचों बीच से काटता है और उसके एक हिस्से को पहले प्लेट में रखता है और उसके ऊपर वह वनीला आइसक्रीम डालता है. इसके साथ ही वह आइसक्रीम की एक और स्कूप रखता है और आधे बचे समोसे को उसके ऊपर रख देता है. इसके ऊपर से वह चॉकलेट सिरप डालता है. हालांकि, समोसे के अंदर आलू नहीं, बल्कि चॉकलेट केक भरा नजर आता है.
लोगों ने भगवान को किया याद
इस अजब-गजब डिश को देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘भगवान ये सही टाइम है नीचे आने का.’ दूसरे ने लिखा, ‘भाई आप फिनाइल डालना भूल गए.’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘गरुड़ पुराण में इसके लिए अलग सजा है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘सीधा नर्क जा सकता है इसको बनाने वाला.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘तौबा-तौबा इसने तो सारा मूड खराब कर दिया.’