Watch Video A Hungry Bear In US Connecticut Spooks Staff And Eat Yummy Cupcakes

[ad_1]

US Connecticut News: क्‍या आप जानते हैं कि भालू (BEAR) को इंसानी आहार खाना भी काफी पसंद है. यकीन न हो तो आज एक वीडियो देख लीजिए. अमेरिकी राज्य कनेक्टिकट (Connecticut) में एक भालू एक बेकरी में घुस गया, जहां उसने कर्मचारियों को डराया और घात लगाकर स्‍पेशल केक का बॉक्‍स उठा ले गया. उसके बाद भालू ने तकरीबन 60 कपकेक खाईं, बॉक्‍स में कुछ सड़क पर भी गिर गईं.

यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. न्‍यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, घटना एवन शहर की है, जहां टेस्ट बाय स्पेलबाउंड के कर्मचारी बुधवार को डिलीवरी के लिए एक वैन में केक लोड कर रहे थे, तभी उन्‍हें एक भालू आता दिखाई दिया. भालू उनकी तरफ गुर्राया, वे डरकर दुबक गए. उसके बाद भालू गैरेज से कपकेक के कंटेनर को खींचकर पार्किंग में ले गया. 

कर्मचारियों की घिग्‍घी बंध गई थी
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भालू किस तरह कपकेक का बॉक्‍स उठाकर बेकरी से बाहर आ रहा है. कई कपकेक नीचे गिर जाती हैं, तो वह उन्‍हें खाने लगता है. इस घटना के बाद बेकरी की मालिक मरियम स्टीफंस ने इंस्टाग्राम पर लोगों को बताया. मरियम ने लिखा कि मैंने कर्मचारी मॉरीन विलियम्स को “स्‍क्रीमिंग ब्‍लडी मर्डर” चिल्लाते हुए सुना, कर्मचारी चिल्‍ला रहे थे कि गैरेज में एक भालू घुस आया है.

0be2457d7afb11fab5f9966af79a30601685168043755636 original Watch Video A Hungry Bear In US Connecticut Spooks Staff And Eat Yummy Cupcakes

मरियम ने लिखा कि मॉरीन विलियम्स किचिन में भाग गई और लोडिंग जोन में जाने वाले दरवाजे को बंद किया, और वहीं छिप गई. और, भालू फिर दरवाजे के सामने एक फ्रिज की ओर चला गया.

कार का हॉर्न बजाकर उसे भगाया गया
मरियम ने लिखा, “हम सभी एक सेकंड के लिए दंग रह गए और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि क्या करना है. कुछ देर बाद मैंने तुरंत 911 पर कॉल किया. हमने देखा कि भालू किसी पागल इंसान की तरह हमारे कपकेक लेकर खाने लगा.,” मॉरीन विलियम्स ने कहा कि बाद में एक बेकर ने कार का हॉर्न बजाकर भालू को वहां से भगाया. उसके बाद पुलिस और वन-रक्षा अधिकारी पहुंचे, तब तक भालू जा चुका था. अच्‍छी बात ये थी कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई.

यहां पर हैं 1 हजार से ज्‍यादा भालू 
न्‍यूज एजेंसी AP के मुताबिक, कनेक्टिकट स्‍टेट के कस्बों और शहरों में पिछले साल सैकड़ों काले भालू देखे गए थे. ऐसा माना जाता है कि वहां 1,000 से 1,200 काले भालू रहते हैं.

यह भी पढ़ें:

अंधे पैदा होते हैं इस जानवर के बच्चे, दो महीने तक सोते ही रहते हैं! बताइए कौन-सा है यह जानवर?



[ad_2]

Source link

x