Water never expires Research revealed


एक रिपोर्ट की मानें तो बोतल बंद पानी पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है और ये पैक‍िंंग की तारीख से 2 साल आगे की होती है.

एक रिपोर्ट की मानें तो बोतल बंद पानी पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है और ये पैक‍िंंग की तारीख से 2 साल आगे की होती है.

वैज्ञान‍िकों की मानें तो पानी में धीरे-धीरे बोतल का प्‍लास्टिक घुलने लगता है, इसल‍िए 2 साल बाद यह पीने लायक नहीं रहता.

वैज्ञान‍िकों की मानें तो पानी में धीरे-धीरे बोतल का प्‍लास्टिक घुलने लगता है, इसल‍िए 2 साल बाद यह पीने लायक नहीं रहता.

वहीं नल, नद‍ियों का पानी कभी expire नहीं होता, क्योंकि यह एक रासायनिक यौगिक है, न कि एक जैविक पदार्थ. इसमें हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के अणु होते हैं, जो समय के साथ नहीं बदलते.

वहीं नल, नद‍ियों का पानी कभी expire नहीं होता, क्योंकि यह एक रासायनिक यौगिक है, न कि एक जैविक पदार्थ. इसमें हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के अणु होते हैं, जो समय के साथ नहीं बदलते.

हालांकि, पानी में अशुद्धियां हो सकती हैं, जो समय के साथ खराब भी होती हैं. इनमें बैक्टीरिया, वायरस, और रसायन शामिल हो सकते हैं. लेकिन नदियों और नल के पानी में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो इस पानी में बैक्टीरिया और वायरस के विकास को रोकते हैं.

हालांकि, पानी में अशुद्धियां हो सकती हैं, जो समय के साथ खराब भी होती हैं. इनमें बैक्टीरिया, वायरस, और रसायन शामिल हो सकते हैं. लेकिन नदियों और नल के पानी में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो इस पानी में बैक्टीरिया और वायरस के विकास को रोकते हैं.

ऐसे में यदि आप अब बोतल खरीद कर पानी पी रहे हैं तो उसकी एक्सपायरी डेट का जरूर ध्यान रखें.

ऐसे में यदि आप अब बोतल खरीद कर पानी पी रहे हैं तो उसकी एक्सपायरी डेट का जरूर ध्यान रखें.

Published at : 23 Mar 2024 09:28 AM (IST)

जनरल नॉलेज फोटो गैलरी

जनरल नॉलेज वेब स्टोरीज



Source link

x