Water Splashed On The Floor In Railway Station Waiting Area As Heavy Rain Submerges Chennai – VIDEO: चेन्नई में भारी बारिश से हाल बेहाल, रेलवे प्लेटफॉर्म के वेटिंग एरिया की छत से फूटने लगा झरना
खास बातें
- चेन्नई में 90 से 110 KMPH की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
- चेन्नई में SDRF और NDRF की टीमें तैनात
- महाबलीपुरम बीच पर समुद्र का स्तर 5 फीट तक बढ़ा
चेन्नई:
चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ (Cyclone Michaung)की वजह से तमिलनाडु में रविवार से मूसलाधार बारिश हो रही है. सड़के, रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक पानी से लबालब हो गई हैं. कारें पानी में बह रही है. घरों के अंदर भी बारिश (Heavy Rainfall) का पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Chennai Central Railway Station) में भी यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे प्लेटफॉर्म के वेटिंग एरिया की छत से बारिश का पानी टपक रहा है. भारी बारिश के कारण पहले ही चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे रेलवे स्टेशन के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म के वेटिंग एरिया के फर्श पर पानी बिखरा हुआ है. यात्री किसी तरह खुद को और अपने सामान को भीगने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. एक दूसरे वीडियो में रेलवे स्टेशन की दीवारों से पानी रिसता हुआ दिखाई दे रहा है.
Chennai kutralam Central. #chennairains thanks to rains like these after 6 months, Chennai central railway station bore the brunt. pic.twitter.com/JVNlchfn9l
— Chennai Rains (COMK) (@ChennaiRains) July 9, 2017
IMD ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ का असर ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी में रहेगा. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज के लिए और तेलंगाना में 5 दिसंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा में 5 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट है.
हालात को देखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. NDRF की कई टीमें तैनात की गई हैं, जो लोगों की मदद कर रही है. सरकार ने संवेदनशील इलाके में रह रहे लोगों की मदद के लिए आपदा कर्मियों को तैनात किया है. साथ ही लोगों के लिए राहत केंद्र भी बनाए गए हैं. सरकार ने प्रशासन को जरूरतमंद लोगों के लिए हर संभव मदद के पहुंचाने का निर्देश जारी किया है.
उधर, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान के मुताबिक चेन्नई, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों में खासतौर पर चेतावनी जारी की गई है. साथ ही लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है. वहीं, पीएम मोदी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने प्रभावित राज्यों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें:-