WBBSE West Bengal Class 10th Result 2024 Declared 86.31% Students Passed Chandrachud Sen Topped Topper List Here – WBBSE 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित, 86.31% बच्चे पास, चंद्रचूड़ सेन ने किया टॉप, लिस्ट यहां


WBBSE 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित, 86.31% बच्चे पास, चंद्रचूड़ सेन ने किया टॉप, लिस्ट यहां

WBBSE 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं की परीक्षा में चंद्रचूड़ सेन ने किया टॉप

नई दिल्ली:

WBBSE Class 10th Result Declared: पश्चिम बंगाल 10वीं के छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजर आज खत्म हो चुका है. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं रिजल्ट आज यानी 2 मई को घोषित कर दिया है. पश्चिम बंगाल माध्यमिक नतीजे आज सुबह 9 बजे जारी किए गए हैं, जिसमें 86.31 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. इस साल नौ लाख से अधिक बच्चों ने डब्ल्यूबीबीएसई माध्यमिक 10वीं की परीक्षा दी है. आंकड़ों की बात करें तो लड़कों की संक्या 4 लाख और लड़कियों की 5 लाख रही है, जिसमें 7.65 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं.  

CBSE 10th Result 2024: इस तारीख को घोषित होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट ! लेटेस्ट अपडेट यहां

पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में चंद्रचूड़ सेन, रामभोला हाई स्कूल, कूचबिहार ने टॉप किया है. उन्हें कुल 99% प्रतिशत अंक मिले हैं. सेकेंड टॉपर पुरुलिया जिला स्कूल की साम्यप्रिया गुरु और थर्ड टॉपर दक्षिण दिनाजपुर के उदयन प्रसाद, बीरभूम की पुष्पिता बासुरी, दक्षिण 24 परगना, नायरित रंजन पाल रहे. साम्यप्रिया गुरु को 98.86% और रंजन पाल को 98.71% अंक मिले हैं. 

NEET 2024 परीक्षा में लेना है भाग तो इन कपड़ों को पहनकर मत जाएं, नहीं तो परीक्षा से हो जाएंगे बाहर 

पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के टॉपर (West Bengal 10th Board Exam 2024 Toppers List)

  • रैंक 1: रामभोला हाई स्कूल, कूच बिहार के चंद्रचूड़ सेन, 693 अंक या 99% के साथ

  • रैंक 2: पुरुलिया जिला स्कूल की साम्यप्रिया गुरु, 692 अंक या 98.86% के साथ

  • रैंक 3: तीन छात्रों ने 691 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है. इनके नाम हैं-नायरित रंजन पाल पुष्पिता बांसुरी उदयन प्रसाद. तीनों छात्रों का पर्सेंटेज 98.71% रहा है.

  • रैंक 4: हुगली के तपज्योति मंडल 690 अंक या 98.57% के साथ.

  • रैंक 5: उत्तरी बर्धमान के अर्घ्यदीप बसाक 689 अंक या 98.43% के साथ.

  • रैंक 6: त्रिशानु साहा 688 अंक या 98.29% के साथ.

CBSE Class 12 Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम इस तारीख को घोषित करेगा, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट

1.18 लाख स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास 

इस साल पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड में 1,18,411 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं. प्रतिशत की बात करे तो यह 12.98 रहा है. वहीं जिले में कालिम्पोंग का अच्छा प्रदर्शन रहा है. यहां के: 96.2 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं पूर्वी मिदनापुर का रिजल्ट 95.4 प्रतिशत और राजधानी कोलकाता का 91.6 प्रतिशत रहा है. 

पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to Check WBBSE Madhyamik 10th Result 2024 

  • सबसे पहले स्टूडेंट डीब्ल्यूबीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं. 

  • इसके बाद ‘माध्यमिक परीक्षा (एसई) परिणाम- वर्ष 2024’ के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही WBBSE 10वीं रिजल्ट मार्कशीट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

  • डब्ल्यूबी 10वीं 2024 परिणाम मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.



Source link

x