We Have To Make Full Use Of Worlds Trust And Attraction Towards India Says PM Modi At Rozgar Mela – हमें भारत के प्रति विश्व के भरोसे, आकर्षण का पूरा इस्तेमाल करना होगा: रोजगार मेला में PM मोदी
नई दिल्ली:
देश की युवा प्रतिभाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलें, इसके लिए रोजगार मेलों ने अपनी एक अहम पहचान बनाई है. इसी मेले की अगली कड़ी में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित किये गए. पीएम मोदी ने रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भारत के प्रति विश्व के भरोसे और आकर्षण का पूरा इस्तेमाल करना होगा.
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “आज भारत उन देशों में से एक है, जहां का बैंकिंग सेक्टर सबसे मजबूत माना जाता है, लेकिन 9 वर्ष पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. जब सत्ता का स्वार्थ राष्ट्रहित पर हावी होता है, तब किसी बर्बादी होती है, कैसा विनाश होता है, इसके कईं उदाहरण देश में है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पहले हजारों करोड़ रुपये के घाटे और एनपीए के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब वे लाभ के लिए जाने जाते हैं. ‘फोन बैंकिंग’ घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में एक था, इसने बैंकिंग प्रणाली की कमर तोड़ दी थी.
Featured Video Of The Day
जम्मू-कश्मीर सरकार ने गांदरबल में मानसबल महोत्सव का किया आयोजन