We Want Peace, Justice And Progress: Kanhaiya Kumar Held A Road Show Holding The Preamble Of The Constitution In His Hand – हम शांति, न्याय और प्रगति चाहते हैं : कन्हैया कुमार ने संविधान की प्रस्तावना हाथ में पकड़कर किया रोड शो 



9hqmre0c kanhaiya We Want Peace, Justice And Progress: Kanhaiya Kumar Held A Road Show Holding The Preamble Of The Constitution In His Hand - हम शांति, न्याय और प्रगति चाहते हैं : कन्हैया कुमार ने संविधान की प्रस्तावना हाथ में पकड़कर किया रोड शो 

चिलचिलाती गर्मी में रोड शो में बड़ी संख्या में लोग, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. यह मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास से शुरू हुआ और जिलाधिकारी कार्यालय के पास समाप्त हुआ.

जैसे ही रैली आगे बढ़ी, कुमार ने ढोल नगाड़ों और ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ जैसे गीतों के बीच हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

कुछ लोगों ने पहले तो कुमार को अपने कंधों पर उठा लिया और बाद में वह एक ई-रिक्शा में बैठ गए.

युवाओं के लिए रोजगार चाहते हैं : कन्‍हैया कुमार 

कुमार ने कहा, ‘हम उत्तर पूर्वी दिल्ली के युवाओं के लिए रोजगार चाहते हैं. हम दुकानदारों पर लगाए गए जीएसटी से राहत चाहते हैं. हम मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन 400 रुपये भी चाहते हैं. हम महिलाओं को प्रति वर्ष एक लाख रुपये देना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, “हम शिक्षा ऋण माफ करना चाहते हैं. यमुना नदी के किनारे छोटे कृषि क्षेत्र में हम किसानों को उनकी फसल का दाम दिलाना चाहते हैं. हम शांति, न्याय और प्रगति चाहते हैं.”

रैली के दौरान कुमार का प्रचार गीत भी बजाया गया.

रोड शो में कांग्रेस के झंडों के अलावा बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के पीले और नीले झंडे भी दिखे, क्योंकि ‘आप’ के कई कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए.

कन्‍हैया कुमार पर लोगों ने बरसाए फूल 

दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम प्रमुख देवेंद्र यादव और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी भी कुमार के साथ शामिल हुए. सीलमपुर से ‘आप’ विधायक अब्दुल रहमान और अन्य नेता भी रोड शो में आए.

यादव ने कहा कि लोग कांग्रेस और कुमार के साथ हैं.

कुमार हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते रहे और राहगीरों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी करते रहे. उनके समर्थकों ने कुमार पर फूलों की वर्षा की.

दुर्गापुरी के निवासी अमित कुमार ने कहा, ‘लोग विकास और रोजगार के मुद्दों पर वोट करेंगे. हमें मुफ्त राशन नहीं चाहिए. हम ऐसी नौकरियां चाहते हैं जिससे हम इसे खरीद सकें.’

कांग्रेस दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही है.

दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें :

* AAP-कांग्रेस गठबंधन की पहली परीक्षा, तीसरे चरण से तय होगी आगे की डगर; दिल्ली पर भी पड़ेगा असर!

* कांग्रेस ने NEET ‘पेपर लीक’ को लेकर BJP पर साधा निशाना, छात्रों के सपनों के साथ धोखा बताया

* रायबरेली और अमेठी के लिए कांग्रेस ने की बड़ी तैयारी; प्रियंका गांधी को दी कमान, भूपेश बघेल और अशोक गहलोत बने पर्यवेक्षक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x