We Will Decide When And Where To Respond Says Israeli Ambassador To India Naor Gilon On Iran Air Strikes – भुलावे में न रहे ईरान, हम तय करेंगे कब-कहां और कैसे देना है जवाब… : भारत में इजरायल के राजदूत
इजरायल और फिलीस्तीनी संगठन हमास के बीच चल रही जंग की आग अब मिडिल ईस्ट में फैल रही है. 1 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले किए. जिसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है. ईरान ने शनिवार (13 अप्रैल) से इजरायल पर ड्रोन और मिसाइल अटैक शुरू कर दिए हैं. मौजूदा हालात के बीच भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) ने कहा, “ये तनाव को बहुत अधिक बढ़ाने वाला मामला है. इसका जवाब दिए बिना नहीं रहा जा सकता. ईरान भुलावे में न रहे. इजरायल के पास जवाब की ताकत है. कब, कहां और कैसे जवाब दिया जाए, ये इजरायल तय करेगा.”
यह भी पढ़ें
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने NDTV से खास बातचीत में ये बातें कही. गिलोन ने अमेरिका को इजरायल का अहम सहयोगी बताया. उन्होंने कहा, “अमेरिका का साथ इजरायल के लिए बहुत अहम है. इजरायलियों के प्रति इजरायल सरकार की सौ फीसदी जवाबदेही है. हम उनकी पूरी बात सुनते हैं. इजरायल वो करता है, जो इजरायली जनता के हित में हो.”
विदेश मंत्री जयशंकर ने इजरायल व ईरान के समकक्षों से बात कर तनाव को कम करने की अपील की
गिलोन ने आगे कहा, “ईरान इजरायल और यहूदियों को निशाना बनाता रहा है. सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए हमले की ज़िम्मेदारी हमें लेने की जरूरत नहीं है. अगर वह कांसुलेट था, तो वहां IRGC के कमांडर क्यों थे? ईरान पूरे इलाके में आतंक और हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार है. हथियार और ट्रेनिंग ईरान की तरफ से दिया जाता है. ईरान के हमले का जवाब इजरायल की सरकार तय करेगी.”
बता दें, नाओर गिलोन (Naor Gilon) भारत में इजरायल के वर्तमान राजदूत के साथ ही श्रीलंका और भूटान में अनिवासी यानी नॉन रेसिडेंट राजदूत हैं. वह नीदरलैंड, इटली और सैन मैरिनो में इजरायल के पूर्व राजदूत रहे हैं.
ईरान के हमले के बाद जी7 ने इजरायल के प्रति ‘पूर्ण समर्थन’ जताया, गाजा पर भी की टिप्पणी
ईरानी एम्बेसी के पास इजरायल ने की थी एयर स्ट्राइक
1 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयर स्ट्राइक की थी. इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे. इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजरायल पर अटैक करने की धमकी दी थी. शनिवार देर रात हमले किए गए. इजरायल की डिफेंस फोर्सेस के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है तनाव के चलते सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ईरान दुनिया का सबसे बड़ा टेरर स्पॉन्सर है.
भारत ने ईरान के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ईरान में भारतीय दूतावास ने तनाव की स्थिति में वहां भारतीय नागरिकों की मदद के लिए एक इमरजेंसी नंबर जारी किया है. भारतीय दूतावास ने कहा, “+989128109115; +989128109109; +989932179567; +989932179359; +98-21-88755103-5; नंबरों पर या कांस डॉट तेहरान एट एमईए डॉट जीओवी डॉट इन पर संपर्क करें.”
‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ की रिपोर्ट के मुताबिक हमले के खतरे को देखते हुए नीदरलैंड ने तेहरान में अपने दूतावास को बंद कर दिया है. नीदरलैंड के विदेश मंत्रालय के मुताबिक दूतावास अब सोमवार (15 अप्रैल) को खुलेगा.