Wear Helmet Otherwise When Accident Happens 30 Percent Of The Money Will Be Deducted From The Compensation


बाइक चलाने वालों को हर समय हिदायत दी जाती है कि वो हेलमेट जरूर पहनें. हालांकि, इस हिदायत को ज्यादातर लोग नहीं मानते और इसक खामियाजा उन्हें अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है.  इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 में 43,600 लोगों ने सिर्फ इस लिए सड़क हादसों में अपनी जान गंवा दी थी, क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था. वहीं साल 2017 में ये आंकड़ा 35,975 थी. चलिए अब आपको ट्रिब्यूनल के ताजा आदेश के बारे में बताते हैं.

क्या है ट्रिब्यूनल का आदेश?

दरअसल, मुंबई की मोटर दुर्घटना दावा ट्रिब्यूनल ने सड़क हादसे के शिकार एक 38 साल के व्यक्ति की पत्नी, बच्चों और मां को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि को लेकर फैसला देते हुए कहा कि हादसे का शिकार हुए व्यक्ति ने बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं लगाया था और मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन किया था, इसलिए इनके परिवार को दी जाने वाली राशि में से 30 फीसदी की कटौती की जाएगी. दरअसल, इस मामले में पीड़ित परिवार को 1.02 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलना था, लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद अब तीस फीसदी की कौटती के बाद जो रकम बचेगी वो पीड़ित परिवार को मिलेगी.

हेलमेट होती तो शायद बच जाती जान

दरअसल, जब इस केस पर सुनवाई हो रही थी, तब ट्रिब्यूनल ने पाया कि एक्सीडेंट की वजह ट्रक ड्राइवर की गलती थी. हालांकि, इसके साथ ही ट्रिब्यूनल ने ये भी पाया कि एक्सीडेंट के वक्त बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहनी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि मौके पर कोई हेलमेट नहीं मिला था. यहां तक गवाहों को भी पीड़ित व्यक्ति के आस पास कोई हेलमेट नहीं दिखा था. इसीलिए आपको सलाह दी जाती है कि जब भी घर से बाहर निकलें हेलमेट लगा कर निकलें. ऐसे आप अपनी जान भी बचा सकते हैं और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से भी बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: चंद्रयान-3 मिशन में हैं विक्रम और प्रज्ञान… जानिए ये दोनों क्या हैं? चांद की जमीन पर ये क्या करेंगे?



Source link

x