Weather News: दिल्ली में फिर से लौटेंगी बर्फीली हवाएं? धीरे-धीरे चढ़ रहा पारा, मगर 9 राज्यों में आफत बनी बारिश
[ad_1]
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Weather News: दिल्ली-एनसीआर में पारा लगातार चढ़ रहा है. सुबह-शाम हल्की ठंड लग रही है. वहीं, दोपहर की कड़कती धूप में खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान लग…और पढ़ें

दिल्ली का मौसम हुआ मैजिकल.
हाइलाइट्स
- दिल्ली-एनसीआर में आज तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान है.
- उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.
- दिल्ली में 09 फरवरी साल का सबसे गर्म दिन रहा.
Weather News: उत्तर भारत में तापमान लगातार बदल रहा है. फरवरी में मार्च-अप्रैल वाली गर्मी की का एहसास हो रहा है. पारा लगातार चढ़ रहा है. ठंड की वापसी की कोई संभावना नहीं है. सुबह-शाम निकाल दें तो लगभग गर्मी आ ही गई है. वहीं, दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्सों में पारा 30 पार कर गया है. दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही पारा के 30 पार करने की संभावना है. हालांकि, पहाड़ों से चलने वाली ठंडी हवाओं की वजह से पारा थमा है. मौसम विभाग ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट राज्यों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसकी वजह से कम से कम 8 राज्यों में गरज तड़प के साथ भारी बारिश की हो रही है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इन राज्यों में भारी बारिश हो रही है. साथ ही सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी बंगाल के दार्जिलिंग, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, असम, नागालैंड, और मेघालय में 11 से 15 फरवरी तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. इन राज्यों में बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान है.
09 फरवरी साल का सबसे गर्म दिन
दिल्ली में लगातार मौसम बदल रहा है. रविवार को धूप खिली रही. हवा की गति में कमी आ जाने के कारण यहां की वायु गुणवत्ता फिर से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है. यह इस वर्ष में अब तक का सबसे अधिक तापमान भी रहा. इससे पहले 31 जनवरी को सबसे अधिक 27 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
दिल्ली में पारा चढ़ रहा या गिर रहा?
मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान में वृद्धि के बावजूद रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से दो डिग्री कम है. एक दिन पहले शनिवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार तक इसी तरह से धूप के साथ मौसम के हल्का गर्म रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. हवा की गति कम रहने के कारण अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इस बीच, पिछले दो दिनों से ‘मध्यम’ श्रेणी में बनी रही दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को फिर से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई.
New Delhi,Delhi
February 10, 2025, 05:45 IST
[ad_2]
Source link