Weather News LIVE: राजस्थान, दिल्ली-NCR में बरसे बादल, UP-बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी
उत्तर प्रदेश व बिहार सहित कई राज्यों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. साथ ही हीटवेव के चलते लोगों की जान जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को अभी और गर्मी का सितम झेलना पड़ सकता है. हालांकि अगले दो दिन में हीट स्ट्रोक से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन में तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है. साथ ही लोगों को हीटवेव से भी राहत मिल सकती है. यूपी में आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. जबकि इस साल मानसून अभी तक सुस्त रहा है और कुछ राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. जहां दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहाना हो गया. वहीं चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में बारिश हो रही है, जिससे कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. आईएमडी के अनुसार, कल रात चेन्नई में व्यापक भारी वर्षा दर्ज की गई. मीनांबक्कम में रविवार सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 5.30 बजे तक 137.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.
भारी बारिश और अधिक बारिश की भविष्यवाणी के कारण, आज के लिए चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, रानीपेट, वेल्लोर और चेंगलपट्टू जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. चेन्नई में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन घंटों (सुबह 7 बजे से 10 बजे) के लिए तमिलनाडु के तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों के साथ-साथ शहर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की आंधी और मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है.
पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. लोगों को हीटवेव से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बीच मानसून को लेकर आईएमडी ने नई भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने बताया है कि अगले दो से तीन दिनों में मानसून पूर्वी भारत में दस्तक दे सकता है. वहीं सोमवार की सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ ही मौसम खुशनुमा हो गया.
दिल्ली में हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन से चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज से अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी. आज दिल्ली में हल्की बारिश होने के उम्मीद है. वहीं बिपरजॉय का असर अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार-पांच दिन में लगभग सभी राज्यों से लू चली जाएगी और उसके साथ ही मानसून का आगमन हो जाएगा.