Weather Update : गर्मी दिखा रही तल्ख तेवर, सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात, जानें कब होगी मानसून की पहली बारिश
[ad_1]
शिखा श्रेया/रांची. झारखंड में गर्मी का कहर जारी है, मौसम के तेवर अभी तल्ख हैं. गर्मी ऐसी की दोपहर में मानों राजधानी की सड़कों पर कर्फ्यू लग गया हो. दोपहर में सड़क पर एक परिंदा पर मारते हुए भी नजर नहीं आ रहा है. लोग घरों से बाहर तेज धूप के कारण नहीं निकल पा रहे हैं व गर्म हवा और उमस ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. अब लोगों को इंतजार है तो सिर्फ मानसून की बारिश का.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोकल 18 को बताया, गर्मी का कहर तो फिलहाल जारी है और इसको लेकर हमने कई जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी कर रखा है.फिलहाल मानसून आने में एक-दो दिन की देरी है. तब तक लोगों को जितना हो सके सुबह के 10 से 4 के बीच घर से बाहर ना निकले. इस दौरान हीटस्ट्रोक लगने की संभावना अधिक रहेगी.
आखिर कब तक आएगा मानसून
अभिषेक आनंद ने बताया, बात मौनसून की तो 20 जून से राज्य में बारिश हो सकती है. झारखंड में अभी तक मानसून ने दस्तक नहीं दी है. हालांकि कुछ जिलों में प्री मानसून का असर नजर आने लगा है.हल्की बारिश हो रही है लेकिन इससे अधिकतम तापमान में कोई अधिक बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. जिस वजह से लोगों को गर्मी से राहत बदले और उमस महसूस हो रहा है.
उन्होंने आगे बताया, केरल में 1 जून को मानसून आने के बाद 12 से 15 दिनों में झारखंड में मौनसून दस्तक दे देती है.लेकिन इस बार मौनसून 4 से 5 दिन की देरी देखी जा रही है.झारखंड में अगले 2 दिनों के अंदर हर एक जिले में अच्छी खासी बारिश देखने को मिल सकती हैं. इससे से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
कई जिलों में रेड और येलो जारी
आने वाले दिनों में मौसम की बात करें तो 19 जून के लिए पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम में रेड अलर्ट जारी है.यानी हीटस्ट्रोक पड़ने की संभावना यहां अधिक रहेगी व गढ़वा ,पलामू ,चतरा, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा में ऑरेंज अलर्ट जारी है.यानी लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत हैं. वहीं, अन्य जिलों में अलर्ट जारी है वही 20 व 21 जून को पूरे राज्य भर में अच्छी खासी बारिश होने का अनुमान है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलते दिखेगी.
डाल्टनगंज शहर सबसे गर्म जिला
वहीं, 19 जून की सुबह 10 बजे तक के अधिकतम तापमान की बात करें तो बोकारो 40.8 डिग्री,चतरा 42 डिग्री, देवघर 42.2 डिग्री,गढ़वा 43.3 डिग्री,गिरिडीह 41 डिग्री, गोड्डा 41.7 डिग्री,गुमला 42.2 डिग्री,हजारीबाग 40.3 डिग्री,खूंटी 41.5 डिग्री,लातेहार 41.1 डिग्री,लोहरदगा 40.5 डिग्री,पाकुड़ 39.5 डिग्री,पलामू 44.1 डिग्री,रामगढ़ 41.5 डिग्री,रांची 41.2 डिग्री,साहिबगंज 38.5 डिग्री,सिमडेगा 41.8 डिग्री,पश्चिम सिंहभूम 41.6 डिग्री,जमशेदपुर 41.6 डिग्री व डाल्टनगंज 44.5 डिग्री रहा.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 14:32 IST
[ad_2]
Source link