Weather Update: दिल्लीवालों शीतलहर से मिलेगी राहत? IMD ने दिया अपडेट, मगर UP-बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड



delhi winter today weather news 2024 12 c0897c5f68a99f2365f5e08015176a9d Weather Update: दिल्लीवालों शीतलहर से मिलेगी राहत? IMD ने दिया अपडेट, मगर UP-बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Weather Update: देश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. 11 राज्यों में शीतलहर चल रही है. मौसम का पारा 5 डिग्री तक पहुंच चुका है. दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है. पहाड़ों पर भी भारी बर्फबारी हो रही है. उत्तर-पूर्वी और हिमालयी राज्यों में भी ठंड बढ़ गई है. वहीं, दक्षिण भारत में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर में गिरावट हो रही है, बीते दिनों की तुलना में तापमान बढ़ा है. शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई.

मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर में अभी जो कड़ाके की ठंड पड़ रही है, उससे लोगों को राहत मिलने वाली है. बीते दिनों की तुलना में तापमान में 4 डिग्री तक का इजाफा हुआ है. आमतौर पर दिसंबर के आखिरी 15 दिन दिल्ली-एनसीआर में तापमान 5 डिग्री से नीचे तक पहुंचता है, लेकिन इसबार तापमान 11 दिसंबर तक ही पहुंच जाता है. दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ आसपास के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में तापमान गिरने की वजह उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ पाड़ो से गुजर चुका है जिसके वजह से मैदानी इलाकों में तापमान में और भी गिरावट दर्ज हो सकती है.

आईएमडी के अधिकारी ने क्या बताया?
आईएमडी के वैज्ञानिक कृष्ण मिश्रा ने बताया, ‘न्यूनतम तापमान में वृद्धि काफी हद तक स्थानीय है और इसे परिवर्तनशील हवा की स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं दिखा.’ उन्होंने बताया कि पटियाला, करनाल, रोहतक, दिल्ली, सीकर, अलवर और फलौदी सहित कुछ स्थानों पर ही न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि आज में पारे में फिर से गिरावट आने का अनुमान है, लेकिन शीत लहर लौटने की संभावना नहीं है.

साउथ में बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारत में दिसंबर में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 17 और 18 दिसंबर को तामिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, कोस्टल आंध्रप्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश ह सकती है.मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 को अंडमान सी और 16 को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्सा और तामिलनाडु कोस्ट पर मछुआरों को न जानें की सलाह दी गई है.

अगले 24 घंटे का हाल
स्काईमेट वेदर को अनुसार, अगले में मौसम में भारी बदलाव दर्ज होगा. राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति संभव है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ज़मीन पर पाला पड़ने की संभावना है. तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Tags: Delhi weather, Weather Update



Source link

x