Weather Update: दिल्लीवालों सावधान! बारिश के बाद छाया अंधेरा, IMD ने जारी कर दिया खतरे का अलर्ट, यूपी बिहार में भी आफत
दिल्ली में धुंध और कोहरा छाया रह सकता है.मौसम विभाग ने शीतलहर का पूर्वानुमान जताया है.कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है.
Today Weather: पूरे देश में मौसम ने पूरी तरह करवट बदली है. न्यू ईयर आने में बस एक दिन बाकी रह गया है, लेकिन हाड़ तोड़ने वाली ठंड में पूरे देश की कमर तोड़ कर रख दी है. लोग कंबल और अलाव के सहारे जीने को मजबूर हैं. देश के अधिकांशों में तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. हाल ही में हुई बारिश ने मौसम को और भी बिगाड़ दिया है. दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्र में खराब मौसम को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार यानी आज दोपहर को छोड़कर दे तो लगभग दिन भर घना कोहरा और धुंध छाया रह सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जम्मू कश्मीर मुजफ्फराबाद लद्दाख हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी हुई. साथ ही उत्तराखंड में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. पहाड़ों से आने वाली हवाओं ने मैदानी भागों में पारा को गिरा दिया है. दिल्ली एनसीआर सहित पंजाब और हरियाणा राजस्थान में 1-2 जनवरी को हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. वही मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकाल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई.
धुंध और कोहरे की मार
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि हालांकि दिल्ली में अभी बारिश नहीं होगी. लेकिन धुंध और कोहरा पूरे शहर में छाया रह सकता है. सुबह काफी समय तक शहर में अंधेरा छाया रहेगा. सुबह के समय विजिबिलिटी भी बहुत कम रह सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में आज से शीतलहर चलने की संभावना है. दिल्ली वालों को खास कर ध्यान रखना होगा क्योंकि शीतलहर कोहरा और धुंध की तिहरा मार पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया था. आने वाले दिनों में तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस और भी कम दर्ज होने की संभावना है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 29, 2024