Weather Update: दिवाली से पहले दिल्ली में गर्मी ने बढ़ाई टेंशन, कब बदलेगा मौसम का मिजाज? IMD का यहां बारिश का अलर्ट


Weather Update: अक्टूबर का अब खत्म होने वाला है, दीपावली भी आ गई, मगर मैदानी भागों में ठंड का कहीं आता पता नहीं है. दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया. दिवाली से पहले यहां की हवा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज हुई है. मंगलवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) 268 दर्ज की गई. वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार का भी हाल खराब है. यहां भी तापमान अभी तक गर्म बना हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, ओडिशा, गोवा और कोंकण में बारिश का पूर्वानुमान जाताया है.

साइक्लोन दाना का प्रभाव ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ आसपास के राज्यों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक आज बुधवार को गोवा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग में बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सीमा के पास क्षोभंडल में हुआ है.

मैदानी भागों में मौसम का हाल
मौसम विभाग का पहले पूर्वानुमान था कि मैदानी भागों में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में ठंड 10 तक दे देगी. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में कुछ समय के लिए पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जो बुधवार को खत्म हो सकता है.आने वाले मौसम आने वाले एक-दो दिनों में मैदानी भागों खास करके दिल्ली-एनसीआर आसपास के राज्य और उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि, मैदानी भाग में लोग सुबह और शाम सिहरन महसूस कर रहे हैं. .यानी कि गुलाबी ठंड ने इन इलाकों में दस्तक दे दी है.

अगले 24 घंटों का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में पहाड़ी इलाकों में बर्फ बारी देखने को मिल सकती है, जिससे मैदानी भागों खासकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम में बदलाव दर्ज हो सकता है. वहीं, स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, कोंकण और गोवा, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, गुजरात और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.

Tags: Delhi weather, IMD alert, Weather Update



Source link

x