Weather Update: पहाड़ों की बर्फबारी बनी दर्द, सर्द हवा से दिल्ली बेहाल, IMD के अलर्ट ने बढ़ा दी टेंशन, जानें आज का मौसम



Cold Wave 2024 12 5e7f6de8eeb5c26d9d6f7e4edfcfce7d Weather Update: पहाड़ों की बर्फबारी बनी दर्द, सर्द हवा से दिल्ली बेहाल, IMD के अलर्ट ने बढ़ा दी टेंशन, जानें आज का मौसम

पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ-साथ हल्की बारिश हो रही है. उपोष्ण जेट स्ट्रीम मिडिल ईस्ट से भारत की तरफ आ रही है. इनके वजह से देश में लगातार तापमान गिर रहा है. मौसम विभाग की माने तो सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान औसत से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. देशभर में शीतलहर का दौर है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान लगातार सामान्य से काफी नीचे दर्ज हुआ है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में आज भी मूसलाधार बारिश की संभावना है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया.

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का इंतजार था. दिसंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू हुई सर्दी के बाद ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया. विभिन्न स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाएं तापमान गिरा रही हैं. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर अभी तो बर्फबारी हो रही है, जैसे ही मौसम साफ होगा मैदानी इलाकों में तापमान और भी नीचे जा सकता है.

कड़ाके की ठंड का दौर
दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अलग-अलग मैदानी भाग वाले राज्य जैसे कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में इस सप्ताह के अंत में और अगले सप्ताह की शुरुआत में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से जाने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आम तौर पर यह तापमान दिसंबर महीने के अंत तक होती है, लेकिन इस साल दिसंबर की शुरुआत में तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच चुका है.

शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने शीतलहर और सबसे ठंडा दिन का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, जम्मू कश्मीर, गिलगित और बालटिस्तान में आज गंभीर शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के हिस्सों में आज कोल्ड डे का अलर्ट है.

आसमान साफ मगर ठंड सताएगी
मौसम विभाग ने बताया कि आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन देश के कई जगहों पर शीतलहर चलेगी. उत्तर पश्चिमी सर्द हवाएं मैदानी इलाकों को सर्द बढाएंगी. मौसम विभाग ने बताया कि कोहरा और हिमपात की भी संभावना है. दिन के समय 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी, जिससे दिन का तापमान और भी नीचे पहुंच सकता है.

बारिश
दक्षिण भारत में लगातार बारिश हो रही है. दिसंबर महीने में तामिलनाडु, केरल और तटीय राज्यों में बारिश होती है. आज 12 दिसंबर को भी केरल, माहे, कोस्टल आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है.

Tags: Delhi weather, Weather Udpate



Source link

x