Weather Update : मैदानों में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी का आज भी जारी रहेगा दौर, अभी और परेशान करेगी सर्दी



नई दिल्‍ली :

देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उस पर मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में ताजा हिमपात ने आम लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के अलग-अलग इलाकों में आज भी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का अनुमान जताया है. बारिश और बर्फबारी के बाद सर्दी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है और गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

बारिश और बर्फबारी का अनमान 

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आज बारिश, बर्फबारी और तूफान की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्‍थानों पर आज भी भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्‍थान में अलग-अलग जगहों पर आज गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है.  

इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंतरिक महाराष्ट्र और गुजरात के इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.  वहीं आज मध्‍य प्रदेश में कुछ स्‍थानों पर ओले गिर सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

शीतलहर और बर्फबारी का अनुमान

मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर शीतलहर चलने और भारी हिमपात का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर चमोली जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. अपर जिला सूचना अधिकारी रविन्द्र नेगी ने बताया कि भारी हिमपात व शीतलहर के मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को चमोली जिले में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, गैर- सरकारी, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है. पहाड़ी राज्य में देहरादून सहित विभिन्न जिलों में शुक्रवार को बादल छाए रहे, जिससे ठंड बढ़ गई. 

राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में भी भारी हिमपात और शीत लहर चलने का अनुमान जताया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

6 किलोमीटर लंबे जाम में फंसे पर्यटक 

हिमाचल प्रदेश के मनाली में शुक्रवार को जमकर बर्फबारी हुई, जहां एक तरफ देसी और विदेशी पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. वहीं दूसरी तरफ बर्फबारी की वजह से मनाली-सोलंग नाला रोड पर लंबा जाम लग गया. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली. सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो शेयर किया. बताया गया कि सड़क पर लगे जाम में करीब एक हजार से ज्यादा गाड़ियां फंस गई. वहीं, मौके पर स्थानीय पुलिस के कर्मचारी पहुंचे और जाम को खुलवाने का प्रयास किया. मनाली, अटल टनल की ओर शुक्रवार शाम के समय से जमकर बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से कई गाड़ियां फंस गई. पुलिस कर्मियों द्वारा इन्हें यहां से निकाला गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं उत्तराखंड में भी शुक्रवार को कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे पारा काफी नीचे चला गया. ठंड की वजह से लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए.  घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही, जिससे जाम की समस्या पैदा हुई. देहरादून मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है,   जिससे इलाके में ठंड बढ़ेगी. 

दिल्ली में दिसंबर में 15 वर्ष में सबसे अधिक बारिश

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को बारिश हुई और राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 15 वर्षों में दिसंबर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई तथा तापमान तेजी से गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश बृहस्पतिवार देर रात करीब 2.30 बजे शुरू हुई और पूरे दिन जारी रही. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक के पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 9.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. 

मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध 2009 से 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में कुल 42.8 मिमी वर्षा हुई है, जो पिछले 15 वर्षों में इस महीने की सबसे अधिक वर्षा है. दिसंबर में अब तक की सबसे अधिक बारिश 1884 में दर्ज की गई थी, तब राष्ट्रीय राजधानी में 134.4 मिमी बारिश हुई थी. 

बारिश की वजह से तापमान गिरकर 9.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो पिछले पांच सालों में सबसे कम अधिकतम तापमान था. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश हो सकती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

कश्मीर के कई हिस्सों में ताजा बर्फबारी 

कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार को फिर हिमपात हुआ. वहीं घाटी में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट, सोनमर्ग और पहलगाम के पर्यटक रिसॉर्ट, गुरेज, जोजिला, साधना टॉप, मुगल रोड तथा बांदीपुरा, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों में हिमपात हुआ. उन्होंने बताया कि श्रीनगर, गांदरबल, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में मौसम का पहला हिमपात हुआ. घाटी के अन्य ऊंचे इलाकों में भी ताजा हिमपात की खबरें हैं. 

आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और चिनाब घाटी व पीर पंजाल पर्वतमाला के ऊंचे इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि मध्य और ऊंचे इलाकों, विशेषकर दक्षिण और मध्य कश्मीर में हल्का हिमपात होने की संभावना है. 

Latest and Breaking News on NDTV

अधिकारियों ने बताया कि ताजा हिमपात के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड बंद कर दिया गया है. इस बीच कश्मीर में गंभीर शीतलहर जैसी स्थिति बनी रही तथा न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री से कई बिंदु नीचे बना रहा. हालांकि घाटी के अधिकतर स्थानों पर रात के तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. कम तापमान के कारण जलापूर्ति लाइन में पानी जम गया है और डल झील सहित कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की एक पतली परत जम गई है. 

वर्तमान में कश्मीर घाटी ‘चिल्ला-ए-कलां’ (भयंकर सर्दी) की चपेट में है. इसे सर्दियों का सबसे कठिन समय माना जाता है, जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ था.  ‘चिल्ला-ए-कलां’ की 40 दिनों की अवधि के दौरान बर्फबारी सबसे अधिक होती है और तापमान काफी गिर जाता है. 




Source link

x