Weather Update: वाराणसी में ग्रीष्मजनित कर्फ्यू लागू, मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर जारी किया अलर्ट



3064593 HYP 0 FEATUREpng 20230521 224248 0000 Weather Update: वाराणसी में ग्रीष्मजनित कर्फ्यू लागू, मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर जारी किया अलर्ट
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में भीषण गर्मी का कहर जारी है. प्रचंड गर्मी ने आषाढ़ की दुपहरिया में सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात कर दिए हैं. हाल ये कि गर्मी के सितम के कारण दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच सड़कों पर आवाजाही आधे से भी कम दिखाई दे रही है. बताते चलें कि वाराणसी में सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अभी दो दिन और हीट वेव (Heat Wave) को लेकर अलर्ट जारी किया है. 13 और 14 जून को वाराणसी में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. इसके अलावा सूर्य की तपिश और लू के थपेड़े आने वाले दो दिनों तक लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाले होंगे. आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार 13 जून को वाराणसी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की अनुमान है.

पूरे हफ्ते सताएगी गर्मी
बीएचयू (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस हफ्ते गर्मी से राहत के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. यह जरूर है कि दो से तीन दिन बाद वाराणसी में तेज धूल भरी आंधी के बीच गरज चमक के साथ हल्के बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. हालांकि इससे गर्मी से खूब राहत मिलेगी – ऐसा अनुमान फिलहाल नहीं है. ऐसे में इस भीषण गर्मी में सिर्फ बचाव ही एकमात्र रास्ता है जिसके जरिए लोग अपने आप को इससे बचा सकते हैं.



Source link

x