Weather Update: सर्दी का ऐसा सितम, माइनस में पहुंचा राजस्थान का पारा, दिल्ली में लौटेगी बारिश? IMD ने दे दिया अपडेट


Last Updated:

Weather Update:देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत के सारे राज्यों में न्यूनतम तापमान बढ़ा हुआ है. हालांकि, अगले 24 से 48 घंटे के बीच बारिश की संभावना है. तो चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल

सर्दी का ऐसा सितम, माइनस में पहुंचा राजस्थान का पारा, दिल्ली में लौटेगी बारिश?

दिल्ली में फिर से होगी बारिश?

हाइलाइट्स

  • उत्तर भारत में अगले 48 घंटों में बारिश की संभवाना.
  • दिल्ली में घना कोहरा का प्रकोप रहेगा.
  • पश्चिमी राजस्थान में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज.

Weather Update: पूरे उत्तर भारत का मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाला 48 घंटे में उत्तर भारत के अलग-अलग क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है. एक फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के पास बना हुआ है, जिसकी वजह से उत्तर भारत में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग में बताया कि पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के साथ बिहार के कुछ इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा दर्ज किया गया. आने वाले 48 घंटे में बारिश के बाद कोहरे से राहत मिलने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आने वाले 48 घंटे मौसम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की फुहार भी गिरने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर सहित बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अधिकतर जगह पर अत्यंत घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है.

तापमान की स्थिति
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में हिल स्टेशन माउंट आबू में 0.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में मिनिमम टेंपरेचर सामान्य से-1 से -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना, राजस्थान और केरल में न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब दर्ज किया गया. गुजरात, असम, मेघालय में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.

बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान और गुजरात की सीमा के पास एक नए पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है. इसकी वजह से 21 जनवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तर पश्चिम भारतीय मैदानी क्षेत्रों में 21 से 23 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 21 से 23 जनवरी के बीच बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में 23 जनवरी के आसपास बारिश के साथ-साथ भारी बर्फबारी की भी संभावना है.

दक्षिण के राज्यों का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, जो तमिलनाडु के तट से सटा हुआ है, वहां पर एक टर्फ लाइन बन रहा है. इसकी वजह से तमिलनाडु के तटीय हिस्सों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, दक्षिण केरल के भी कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना है.

homenation

सर्दी का ऐसा सितम, माइनस में पहुंचा राजस्थान का पारा, दिल्ली में लौटेगी बारिश?



Source link

x