Weather Update Mumbai Rain Weather Changed In Mumbai Rain Started After Dust Storm – VIDEO : ये कैसा अजब मौसम! धूल के गुबार में फंसी मुंबई, फ्लाइट्स पर भी असर


VIDEO : ये कैसा अजब मौसम! धूल के गुबार में फंसी मुंबई, फ्लाइट्स पर भी असर

मुंबई (महाराष्ट्र):

मुंबई में सोमवार को अचानक मौसम ने करवट ली. धूल भरी आंधी के बाद बारिश भी शुरू हो गई. तेज हवा और आंधी से दिन में ही रात सा नजारा दिखने लगा. हर तरफ अंधेरा छा गया. तेज हवा के कारण चारों तरफ धूल का गुबार उड़ता दिखा. तेज आंधी और बारिश के कारण मुंबई हवाईअड्डे पर विमानों के परिचालन पर भी असर पड़ा है. मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अगली सूचना तक विमानों का परिचालन पूरी तरह से निलंबित कर दिया गया है.  

यह भी पढ़ें

धूल भरी आंधी के बाद मुंबई में देखते ही देखते पूरा आसमान धूल से भर गया, जबकि थोड़ी देर पहले ही धूप खिली थी. इसके बाद कई इलाकों में बारिश होने लगी.

Latest and Breaking News on NDTV

मौसम ने जारी की चेतावनी

मौसम ने भी चेतावनी जारी की है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान पालघर और ठाणे जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ बिजली चमकने और मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना है. बाहर निकलते समय सावधानी बरतें.

तेज हवा के बाद मरीन ड्राइव इलाक़े में धूल की आंधी उठी, फिर तेज बारिश भी शुरू हो गई. आंधी से नवी मुंबई के ऐरोली सेक्टर 5 में एक पेड़ भी गिरा है, हालांकि किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. 

आईएमडी ने पहले भी मुंबई के लिए 10 मई से मध्यम या गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई थी.

हवा में रुकावट के कारण आती है आंधी

मौसम के जानकारों का कहना है कि मुंबई, पालघर, ठाणे, नवी मुंबई और अन्य हिस्सों में उठी आंधी हवा में रुकावट के कारण होता है. हवाएं विपरीत दिशाओं (उत्तर से दक्षिण और दक्षिण से उत्तर) से बह रही हैं. यही तूफान का कारण बन रहा है. ये उच्च तापमान के कारण नहीं है. अगले कुछ घंटों में तूफान शांत हो जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV
मुंबई में सीजन की ये पहली बारिश देखी गई है, बारिश से मुंबई और उसके आसपास के इलाके के निवासियों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम में अचानक बदलाव के कारण यातायात रुक गया, तूफान के दौरान लोग जहां-तहां रुक गए.

देश के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक मुंबई हवाईअड्डे पर भारी धूल भरी आंधी और बारिश के कारण लैंडिंग और टेकऑफ़ परिचालन को 30 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया है.

 





Source link

x