Weather Update Uttarakhand Rain Dehradun Defence College Building Collapses See Video – Video: उत्तराखंड में बारिश का कहर, कॉलेज की इमारत ढहकर पानी के तेज बहाव में बही



84apbc4g doon defence Weather Update Uttarakhand Rain Dehradun Defence College Building Collapses See Video - Video: उत्तराखंड में बारिश का कहर, कॉलेज की इमारत ढहकर पानी के तेज बहाव में बही

देहरादून:

उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच सोमवार को देहरादून के मालदेवता में दून डिफेंस कॉलेज की एक इमारत ढह गई. पिछले 24 घंटों से राज्य में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते बंदाल नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. उफान पर आई बंदाल नदी के तेज बहाव में कॉलेज की इमारत बह गई. 

यह भी पढ़ें

देहरादून और नैनीताल समेत छह जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल समेत छह जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही मानसूनी बारिश से पहाड़ी राज्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही, कम से कम 17 लोग लापता हैं. भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें जाम हो गई हैं.

लगातार हो रही बारिश से लगभग 1,169 घरें क्षतिग्रस्त

जानकारी के मुताबिक, टिहरी में कुंजापुरी बगड़धार के पास भूस्खलन से ऋषिकेश-चंबा  नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया, जबकि ऋषिकेश-देवप्रयाग-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर सखणीधार में भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. भारी बारिश के चलते लगभग 1,169 घर और बड़ी मात्रा में कृषि भूमि भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

उत्तराखंड सरकार ने एसडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रखा

देहरादून और चंपावत में अधिकारियों ने भारी बारिश और बाढ़ के कारण आज सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. उत्तराखंड सरकार ने बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारियों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को हाई अलर्ट पर रहने और किसी भी आपात स्थिति में लोगों की सहायता के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.

 





Source link

x