Wedding Season: हरियाणा के इस इलाके में 200 शादियां, हर तरफ शहनाई और बैंड बाजे की गूंज
गोहाना (सोनीपत). पंडित से लेकर बैक्वेंट हॉल तक के लिए मारामारी है. देवोत्थान एकादशी के साथ पूरे देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है. देवोत्थान एकादशी के साथ ही हरियाणा में भी बड़े पैमाने पर शादियां हो रही है. बाजार की फिजा भी बदल गई है. हलवाइयों से लेकर फूल और बैंड बाजे वाले की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. ब्यूटीशियन की मांग भी बढ़ गई है.
दरअसल, सोनीपत जिले के गोहाना और आसपास के इलाकों में मंगलवार से देवोत्थान एकादशी पर 200 से अधिक शादियां होंगी. मान्यता है कि कार्तिक एकादशी को 4 माह से सोए हुए देवता जागते हैं और आज का दिन शुभ होता है .
गोहाना में केटर और बैंक्वेट हाल का काम करने वाले कृष्ण और देवेंद्र सैनी ने बताया कि आज के दिन उनके पास सांस लेने की फुर्सत नहीं है. बैंक्वेट हॉल पहले ही बुक हो चुके हैं. आठ से दस शादियों के सामान की वो बुकिंग कर चुके हैं कार्तिक एकादशी, सभी एकादशियों में सबसे बड़ी मानी जाती है. इस दिन शुभ कार्यों की शुरुआत की जाती है. उन्होंने बताया कि अकेले गोहाना और आसपास 200 से भी ज्यादा शादियां होने जा रही हैं.
गोहाना के पंडित प्रकाश और पंडित ललित मोहन का कहना है कि कार्तिक एकादशी सभी एकादशियों में सबसे बड़ी मानी जाती है और इस दिन शुभ कामों का आगाज होता है और इसी वजह से इसी दिन से बड़े पैमाने पर शादियां होती हैं.गौरतलब है कि हिंदू मान्यता के अनुसार, नवंबर महीने में 16, 17, 18, 22 से 26 नवंबर तक शादी का शुभ मुहूर्त है. इसके अलावा, दिसंबर में 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14 और 15 तक विवाह आयोजित किए जा सकते हैं. जनवरी में 16 से 22, 24, 26, 27 तक शादी विवाह का मुहूर्त रहने वाला है. फरवरी में 2, 3, 7, 8, 12, 16, 19, 21, 22, 23 और 25 फरवरी तक मुहूर्त रहेगा. मार्च महीने में केवल शादी विवाद का मात्र 1, 2 और 6 तारीख को मुहूर्त रहेगा. इसके अलावा, अन्य शुभ कार्य भी इस दौरान करवाए जा सकते हैं.
Tags: Celebs marriage, Love marriage, Royal wedding
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 13:18 IST