Wedding Special: दुल्हनों के लिए खास नया ट्रेंड, 15 डिज़ाइन के कंगन से करें अपनी पसंद पूरी! जानें खूबी…



HYP 4845014 cropped 10122024 191121 img20241210172507 watermar 1 Wedding Special: दुल्हनों के लिए खास नया ट्रेंड, 15 डिज़ाइन के कंगन से करें अपनी पसंद पूरी! जानें खूबी...

गिरिडीह. शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में दुल्हन सुंदर दिखने के लिए कई तरह के उपाय करती हैं. वहीं एक्सेसरीज में कई तरह की चीजों का उपयोग करती हैं. चूड़ी इनमें एक इंपोर्टेंट पार्ट होता है. ऐसे में दुल्हन के लिए बाजार में कई तरह के नए डिजाइन के कंगन देखने को मिल रहे हैं. इसमें झुमके वाले कंगन सबसे ज्यादा ट्रेडिंग में हैं. शादी में दुल्हनों के बीच इसकी मांग काफी अधिक है.

झुमके वाले कंगन की जमकर मांग
गिरिडीह के बाजार में दुल्हन स्पेशल कई तरह के कंगन देखने को मिल रहा है. लेकिन झुमके वाले कंगन की मांग बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है. ये काफी खूबसूरत लग रहा है. दुल्हन जब इस कंगन को पहनेंगी तब ये न सिर्फ उनके हाथों में ठीक लगेगा बल्कि लोग भी तारीफ करेंगे. वहीं बात इसके कीमत की करें तो ये मात्र 170 रुपए में मिल रहा है. इसके साथ ही दूसरा ग्लास वाला स्पेशल कंगन जिसका रेट 160 रुपए जोड़ा है. एक सफेद रंग का कंगन है जिसकी कीमत 130 रुपए है. इसके साथ ही दुकान में 15 डिजाइन के शादी स्पेशल बैंगल्स मिल जाएंगे.

पानी लगने के बावजूद नहीं खराब होता है यह कंगन
सोनी श्रृंगार दुकान के मालिक आशीष कुमार ने कहा कि अभी शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में उनके पास दुल्हन स्पेशल में कई तरह के ट्रेंडिंग कंगन मौजूद हैं. इनकी कीमत 125 रुपए से शुरू है और 250 रुपए तक हैं. उन्होंने कहा कि वो ये कंगन कोलकाता से लाते हैं. वहीं झुमका स्पेशल कंगन की डिमांड सबसे ज्यादा है. इसका रेट 170 रुपए है. ये काफी खूबसूरत हैं. उनका कहना है वो अच्छी क्वालिटी का सामान रखते हैं. पानी लगने के बाद भी ये खराब नहीं होगा. हालांकि थोड़ा केयरफुल रहना होगा. वहीं आगे कहा कि उनके पास 10 से 15 तरह के दुल्हन स्पेशल कंगन हैं. उनकी दुकान सुबह 9 बजे से रात 8 तक खुली रहती है.

FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 13:15 IST



Source link

x