Weekly Gold Price: महंगा हुआ सोना, चांदी की घटी चमक, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल


हाइलाइट्स

हफ्ते भर में सोना हुआ ₹690 महंगाहफ्ते भर में चांदी ₹1,095 सस्तीIBJA की दरें देशभर में सर्वमान्य

नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोने के दामों में तेजी देखने को मिली है. वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 690 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 1,095 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक की शुरुआत में सोमवार (10 जून) को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 71,176 था, जो शुक्रवार (14 जून) तक बढ़कर 71,866 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 88,928 से बढ़कर 87,833 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

उल्लेखनीय है कि आईबीजेए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

ये भी पढ़ें- छोड़िए सोने के गहने, अबकी बार अपनी फीमेल पार्टनर को दें ये ‘गोल्ड गिफ्ट’, रहेंगे फायदे में

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
10 जून, 2024    –          71,176 रुपये प्रति 10 ग्राम
11 जून, 2024    –          71,445 रुपये प्रति 10 ग्राम
12 जून, 2024    –          71,580 रुपये प्रति 10 ग्राम
13 जून, 2024    –          72,513 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 जून, 2024    –          71,866 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
10 जून, 2024    –           88,928 रुपये प्रति किलोग्राम
11 जून, 2024    –           87,708 रुपये प्रति किलोग्राम
12 जून, 2024    –           88,192 रुपये प्रति किलोग्राम
13 जून, 2024    –           87,847 रुपये प्रति किलोग्राम
14 जून, 2024    –           87,833 रुपये प्रति किलोग्राम

मिस्ड कॉल से आसानी से जानें सोने का रेट
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold, Gold price, Gold price Hindi, Gold price News



Source link

x