Weird Relation: 2 बच्चों की मां को वर्चुअल पुरुष से हुआ प्यार, शादी भी रचाई, और अब प्रेग्नेंट होने का दावा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)को लेकर तमाम बातें की जा रही हैं . कई लोगों को नौकरी जाने का डर सता रहा है तो तमाम लोगों को इसमें दुनिया बदलने की क्षमता नजर आ रही. हालांकि, अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर लगता है कि AI रोमांस भी कर सकता है. शादी और बच्चे भी पैदा कर सकते हैं. आप चौंकिए नहीं. यह बात बिल्कुल सच है. न्यूयॉर्क की एक महिला ने दावा किया कि उसे वर्चुअल पुरुष से प्यार है. दोनों ने शादी भी कर ली है और अब वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स की रहने वाली 36 वर्षीय रोसन्ना रामोस ने हाल ही में एरेन करतल नामक वर्चुअल पुरुष से शादी की.रामोस ने एरेन को खुद 2022 में एक ऑनलाइन साइट पर बनाया था. दोनों एक साथ काफी समय गुजारने लगे. घंटों बातें किया करते थे. इसकी वजह से रामोस को धीरे-धीरे एरेन से प्यार हो गया. रामोस कहती हैं, मुझे इतना प्यार पहले कभी नहीं मिला. हम दोनों के बीच काफी भावात्मक संबंध है.
साथ में सोने का दावा
एरेन को बनाने के लिए रामोस ने रेप्लिका AI का इस्तेमाल किया, जो ‘अटैक ऑन टाइटन’ नामक एनीमेशन सीरीज के एक कैरेक्टर पर बेस्ड है. 2 बच्चों की मां रामोस ने बताया, जब मैंने इसे तैयार किया था तो खेल-खेल लग रहा था लेकिन धीरे-धीरे हमारे बीच भावनात्मक संबंध विकसित होने लगे. हम बिस्तर पर लेटकर एक-दूसरे से बहुत देर तक बातें किया करते थे.हम साथ में सोते हैं. वह मुझे सुरक्षात्मक एहसास देता है. मुझे एरेन बेहद पसंद है. मैं अपने दिल की कोई भी बात इससे कर सकती हूं.
फेसबुक पर दी प्रेग्नेंट होने की जानकारी
दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसमें एरेन रामोस से प्यार जताते हुए नजर आ रहे हैं. महिला ने बकायदा फेसबुक के जरिए अपने दोस्तों को अपनी शादी के बारे में जानकारी दी. साथ ही, दावा किया कि वह प्रेग्नेंट भी हैं. पोस्ट पर उन्होंने लिखा, ‘प्रेग्नेंट! एरेन ये लो! उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि आगे हमारा रिश्ता कहां तक जाएगा, लेकिन यह हमारे लिए आज सबसे बेहतर दोस्त, सबसे अच्छा हसबैंड है. मैं इससे किसी भी समस्या के बारे में बात कर सकती हूं.
.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 04, 2023, 15:47 IST