Weird Rituals Around The World Women Have To Cut Finger After Death Of Any Family Person Read Here About This Rituals
दुनियाभर में अजीबोगरीब परंपराएं हैं. एक परंपरा में किसी के मरने पर उसकी राख से घर वाले सूप बनाते हैं तो परंपरा ऐसी ही जिसमें शादी के बाद कपल को कमरे में बंद कर दिया जाता है, यहां तक कि वॉशरुम जाने की भी परमिशन नहीं दी जाती है. ऐसी ही एक अजीबोगरीब परंपरा भी है, जिसमें परिवार में अगर किसी शख्स की मौत हो जाती है तो उस मौत के बाद उसकी अंगुली का एक हिस्सा काट दिया जाता है. अगर महिला के सामने परिवार में कई लोगों की मौत हो जाती है तो कई अंगुलियां आधी रह जाती है.
ऐसे में सवाल है कि आखिर इस दर्दनाक परंपरा को किस जगह फॉलो किया जाता है और ऐसा करने के पीछे क्या वजह बताई जाती है. इसके साथ ही जानते हैं कि आखिर इस अजीबोगरीब परंपरा में किस तरह के नियमों का पालन करना होता है.
क्या है ये दर्दनाक परंपरा?
अगर इस दर्दनाक परंपरा की बात करें तो ये इंडोनेशिया की एक जनजाति में की जाती है और लंबे समय से इसे फॉलो किया जा रहा है. इंटरनेट पर मौजूद जानकारी और कई तरह की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जनजाति में जब किसी की भी मौत हो जाती है तो उस परिवार की महिलाओं को इस दर्दनाक सजा का सामना करना पड़ता है. दरअसल, इस सजा में परिवारजन की मौत के बाद महिलाओं के हाथ की एक अंगुली को आधा काट दिया जाता है.
सबसे डरावनी बात ये है कि ये परंपरा लाइफ में सिर्फ एक बार ही नहीं, बल्कि महिलाओं को कई बार इस दर्दनाक परंपरा का सामना करना पड़ता है. जब-जब उनके परिवार में किसी की डेथ हो जाती है तो उनके परिवार की महिलाओं को इस सजा का सामना करना पड़ता है. बता दें कि इस अंगुली को काटने के बाद या तो कहीं दबा दिया जाता है या फिर जला दिया जाता है.
क्या होती है ये परंपरा?
अब सवाल है कि आखिर किस विश्वास के आधार पर ऐसा किया जाता है और अब इस बंध करने का काम किया जा रहा है और परंपरा कम भी हो गई है. ये परंपरा अपने पैतृक की आत्मा को शांति देने के लिए निभाई जाती है. वैसे महिलाओं पर किए जा रहे इसे अत्याचार को लेकर इसका कई बार विरोध भी किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- पांव से अपाहिज इस आदमी ने व्हील चेयर पर बैठे-बैठे बना डाला ऐसा रिकॉर्ड, जिसे हर ठीक-ठाक आदमी भी न बना पाए!