Weird Rituals Girl Perform Dance With Keeping Apple Slices In Armpit And Gives To Boy Know About This


दुनिया में इतने तरह के कल्चर हैं, जिनकी गिनती करना भी मुश्किल है. जिस तरह भारत में हर एक कोने में अलग संस्कृति और उनकी परंपराएं हैं, वैसे भी पूरी दुनिया में है. दुनियाभर में कई जाति, जनजाति, आदिवासी या फिर कई अलग-अलग वर्ग हैं, जिनके रहने और जीने का तरीका काफी अलग है. इन तरीका इतना अलग है कि अगर आप उनकी परंपराओं के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. शादी से लेकर मरने के बाद की रीति-रिवाजों तक कई विभिन्नताएं हैं और कार्य को करने का तरीका अलग है. शायद आपने भी ऐसी ही कई परंपराओं के बारे में सुना होगा. 

ऐसी है एक और परंपरा है, जो वाकई हैरान कर देने वाली है. यह खास रिवाज या परंपरा ऑस्ट्रिया में फॉलो की जाती है. ऑस्ट्रिया के ग्रामीण इलाकों में एक खास वर्ग है, जो इस खास परंपरा का पालन करता है. इस खास परंपरा में एक महिला अपने बगल में काटे हुए सेब की स्लाइस रखती हैं और सेब की इन स्लाइस को बगल में छुपाकर डांस करती है. इसके बाद जब उसका डांस खत्म हो जाता है तो वो एक आदमी या अपने पार्टनर के पास जाती है और उसे डांस के वक्त अपने बगल में रखे हुए सेब का टुकड़ा ऑफर करती है. 

इसके बाद वो शख्स काफी देर बगल में रखे हुए आम के टुकड़े को खाता है. माना जाता है कि इस परंपरा के करने से वो पुरुष शख्स हमेशा सेक्सुअल प्लेजर का आनंद लेता है यानी उनकी सेक्सुअल लाइफ काफी अच्छी रहती है. इस वजह से इस परंपरा को फॉलो किया जाता है. 

यहां शादी के बाद बाथरुम जाने की इजाजत नहीं

ऐसे ही इंडोनेशिया और मलेशिया के बोर्नियो प्रांत में रहने वाले टिडॉन्ग जाति के लोग अजीबोगरीब परंपरा का पालन करते हैं. वे लोग शादी के बाद शादीशुदा कपल को 3 दिन तक कमरे से बाहर आने की इजाजत नहीं देते हैं. यहां तक कि वो कपल टॉयलेट करने या बाथरुम का इस्तेमाल करने के लिए भी कमरे से बाहर नहीं आ सकता. इतना ही नहीं, उनका ध्यान रखने के लिए कमरे के बाहर लोगों को तैनात किया जाता है ताकि वो उनका ध्यान रखें और ये सुनिश्चित करें कि वो कमरे से बाहर ना आ सके. 

यह भी पढ़ें- कॉकटेल और मॉकटेल ड्रिंक्स का नाम तो सुना हो होगा… अब दोनों के बीच का फर्क भी समझ लीजिए



Source link

x