Weirdest Food Around The World Fish Eye And Spider Dish Check List Here


Strange Snacks Around The World: प्रकृति में मांसाहारी, शाकाहारी और सर्वाहरी, सभी तरह के जीव रहते हैं. फूड चेन के हिसाब से जीवों के भोजन का चयन होता है. इंसानों ने अपने भोजन के लिए खेती करना सीखा और जानवरों का शिकार किया. इस प्रकार हम इंसान मांस और शाक-सब्जी दोनों खाते हैं. लेकिन आज के वक्त में इंसान हर तरह के जीव को अपने आहार में शामिल करता जा रहा है. शाकाहारी लोगों को मांसाहार थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे नश्तों के बारे में बताएंगे, जिनमें से कुछ के बारे जानकर शायद आपको घिन्न ही आ जाए.

पाइनएपल सैंडविच

वैसे तो यह नाश्ता अनानास फल से जुड़ा है, लेकिन यह भी अपने आप में एक अजीबोगरीब नाश्ता है. अमेरिका में लोग अनानास की फिलिंग से सैंडविच बनाकर खाते हैं. इसे ब्रेड की दो स्लाइस के बीच में अनानास और मायो को भरकर तैयार किया जाता है.

टूना आईबॉल

अभी तक आपने लोगों को सिर्फ मछली खाते देखा होगा. लेकिन घिनौने व्यंजनों के लिए तो फेमस चीन और जापान में टूना आईबॉल (Tuna Eyeballs, Japan) नाम का एक स्नैक्स बहुत पसंद किया जाता है. दरअसल, यह टूना मछली की आंखों को फ्राई करके तैयार की जाने वाली एक डिश है. इसे मोमोज की तरह स्टीम करके, लहसुन, नींबू और सोया सॉस के साथ खाया जाता है.

फ्राइड टैरेंटुला

जहां एक और सारी दुनिया में लोग मकड़ियों को घर से भगाते हैं, वहीं कंबोडिया में टैरेंटुला मकड़ी को फ्राई करके खाया जाता है. 1970 के दशक में जब पोल पॉट नाम के तानाशाह के दौर में कंबोडिया में खाने-पीने की कमी हुई तो लोगों ने इस तरह की चीजों को अपने आहार में शामिल कर लिया था.

सैलो

यूक्रेन में सैलो (Salo, Ukraine) नाम की डिश बहुत पॉपुलर है. इस डिश को पोर्क यानी सुअर की चर्बी से बनाया जाता है. लोग इसे वोडका शॉट्स के साथ कच्चा खाना पसंद करते हैं.

चिकन बट

ताइवान में चिकेन बट नाम की एक डिश खाई जाती है. ये डिश चिकेन के पिछले हिस्से यानी जहां से वो मल त्यागता है, उसको फ्राई करके बनाई जाती है. 

यह भी पढ़ें – पृथ्वी के पास से गुजर रहा एफिल टावर से ढाई गुना बड़ा एस्टेरॉयड, जानिए अगर ये धरती से टकरा जाए तो क्या होगा!



Source link

x