Weirdest Things That Sent Into Space Including Car Hairs Disco Ball And Bones Of Dinosaur
Space: पृथ्वी से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन इसके चारों ओर चक्कर लगाता रहता है. नासा और इसरो सहित दुनियाभर की स्पेस एजेंसियां लगातार शोध और अध्ययन करती रहती हैं. जिसके लिए समय-समय पर पृथ्वी से रॉकेट और सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे जाते हैं. सैटेलाइट, एस्ट्रोनॉट्स और मिशन के लिए जरूरी इक्विपमेंट के अलावा अंतरिक्ष में कई ऐसी चीजें भी भेजी जा चुकी हैं, जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. इस लिस्ट में कार, राष्ट्रपति का बाल, डिस्को बॉल सहित डायनासोर की हड्डियां तक शामिल हैं.
Table of Contents
राष्ट्रपति का बाल
टेक्सास की निजी स्पेस कंपनी सेलेस्टिस अंतरिक्ष में कब्रिस्तान बनाना चाहती थी, जिसके लिए उसने 20 फरवरी 2023 को पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन, आइजनहॉवर, रीगन और केनेडी के बाल को अंतरिक्ष में भेजा.
डिस्को बॉल
रॉकेट लैब एक अमेरिकी स्पेस कंपनी है. 21 जनवरी 2018 को कंपनी ने अपनी पहली रॉकेट उड़ान के साथ स्पेस में एक Disco Ball भेज दिया. बॉल को कंपनी ने ह्यूमेनिटी स्टार नाम दिया था.
टेस्ला कार और उसका एस्ट्रोनॉट ड्राइवर
स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने 6 फरवरी 2018 को अपने चेरी कलर की टेस्ला रोडस्टर कार को स्पेस में भेजा था. जिसके साथ स्टारमैन नाम के डमी ड्राइवर को भी स्पेससूट पहनाकर भेजा गया था. दरअसल, फॉल्कन हैवी रॉकेट की पहली उड़ान पर कोई पेलोड नहीं था. इसलिए मस्क ने अपनी कार ही भेज दी. आज यह गाड़ी सूर्य की कक्षा में घूम रही है. जो अपना एक चक्कर 557 दिन में पूरा करती है.
परमाणु बम विस्फोट के ढक्कन
1957 में अमेरिका के नेवादा में अमेरिकी सेना प्लमबॉब ऑपरेशन के तहत परमाणु बमों की टेस्टिंग कर रही थी. 26 जुलाई को पास्कल-ए नामक बम को जमीन से 500 फीट नीचे दबाकर टेस्ट किया गया. इसके बाद जब पास्कल-बी बम को विस्फोट किया गया तो उसका कवर 2 लाख किमी/घंटा की अत्यधिक तीव्र गति से आसमान में चला गया.
डायनासोर की हड्डियां
20 मई 2021 को जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ने अपने न्यू शेफर्ड नामक रॉकेट से डायनासोर की करीब 200 हड्डियां अंतरिक्ष में भेजी. ये हड्डियां तकरीबन 7 करोड़ साल पुरानी थीं. हालांकि, इससे पहले नासा ने भी अलग-अलग डायनासोरों की हड्डियों को अंतरिक्ष में भेज चुका है.