West Bengal CM Mamata Banerjee Attends Jagannath Rath Yatra Festivities In Kolkata


Jagannath Rath Yatra 2023: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (20 जून) को कोलकाता स्थित इस्कॉन मंदिर के रथ यात्रा कार्यक्रम में पहुंचकर पूर्जा-अर्चना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बनर्जी ने ओडिशा रेल हादसे के कारण जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. बालासोर के बहानगा रेलवे स्टेशन के पास इसी महीने 2 जून को हुए दर्दनाक हादसे के कारण 292 लोगों की जान चली गई.

CM ममता बनर्जी ने की ये प्रार्थना

तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से सीएम ममता बनर्जी का संदेश ट्वीट किया गया. इसमें मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, ”कुछ दिनों पहले हमने बालासोर रेल त्रासदी देखी. कई लोगों ने जान गंवा दी. भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को मोक्ष का दिन माना जाता है. मैं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए कामना और प्रार्थना करती हूं. मैं विश्व, राष्ट्र और राज्य में शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. मैं मां-माटी-मानुष की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं.”  

दीघा में बन रहे मंदिर के बारे में CM ने ये कहा

मुख्यमंत्री बनर्जी ने मायापुर इस्कॉन मंदिर में रथ यात्रा उत्सव में हिस्सा लेने वाली डोना गांगुली और उनके ग्रुप की परफॉर्मेंस की भी सराहना की. इसी के साथ सीएम ने कहा कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में अगले वर्ष अगर भगवान जगन्नाथ के मंदिर का निर्माण कार्य त्योहार से पहले पूरा हो जाता है तो राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि अगली रथयात्रा वहां से निकाली जाए.

सीएम के साथ नजर आए TMC के अन्य नेता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ टीएमसी के कुछ नेताओं ने भी रथ यात्रा में हिस्सा लिया. टीएमसी सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती भी मौके पर नजर आईं. मुख्यमंत्री समेत अन्य लोगों ने उत्सव में बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया. सीएम ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं के साथ मिलकर भगवान जगन्नाथ के रथ की रस्सी भी खींची.

यह भी पढ़ें- ‘पूरी उम्र राज्य में गुजारी, लेकिन बंगाल फाउंडेशन डे के बारे में नहीं सुना’, राज्यपाल के फैसले पर बरसीं सीएम ममता बनर्जी





Source link

x