West Bengal CM Mamata Banerjee Raises Questions Over Giving Case Of Odisha Train Accident To CBI
Mamata Banerjee On Odisha Train Accident: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए दर्दनाक रेल हादसे को लेकर परोक्ष रूप से केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने हादसे की जांच पर सवाल उठाया है.
गुरुवार (8 जून) को उन्होंने कहा, ”तीन ट्रेनों के बीच एक ही समय पर हादसा हुआ. यह उनका (केंद्र) काम है कि इसकी जांच करें. इस मामले में हर दिन वे नई डिटेल लेकर आ रहे हैं. क्या अब जांच खत्म हो गई है? सीबीआई को केस क्यों दिया गया, तथ्यों को दबाने के लिए?”
An accident took place between three trains at the same time. It is their (the Centre) job to investigate this. Every day they (the Centre) are coming up with new details in this case. Is the investigation over now? Why has the case been given to CBI, to suppress the facts?: West… pic.twitter.com/ohvPbxsNib
— ANI (@ANI) June 8, 2023